Friday, November 15, 2024
MPNationPolitics

PCC चीफ ने शेयर किया बच्चों की पिटाई का फर्जी वीडियो, भाजयुमो की मांग- पटवारी पर FIR दर्ज हो

PCC Chief shared fake video of beating of children, BJYM demands - FIR should be registered against Patwari, Jitu Patwari Vs Mohan Yadav | Jabalpur Children Assault Video Controversy, Kalluram News, Jabalpur, Bhopal, PCC Chief, Jitu Patwari
वीडियो में युवक बच्चों की पिटाई करता दिख रहा है।

जबलपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बच्चों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया X पर शेयर कर फंस गए हैं। वीडियो में एक युवक डंडे से पांच बच्चों की पिटाई करता दिख रहा है। सभी बच्चों के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हैं। जबलपुर कलेक्टर और एसपी ने इस वीडियो को फर्जी बताया।

शाम को भाजयुमो ने जीतू पटवारी के खिलाफ जबलपुर के मदनमहल थाने में शिकायत की। यहां पटवारी पर केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिकायत में कहा गया कि वीडियो से जबलपुर की छवि धूमिल  हुई है। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ठाकुर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जीतू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर भाजपा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। इस पोस्ट पर भाजपा भी हमलावर हो गई। भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा- पटवारी जी प्रदेश को बदनाम करने का पाप मत कीजिए। वहीं, पार्टी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा- टूटता दल हो, बिखरता बल हो तो राजनीतिक मोतियाबिंद हो ही जाता है।

जीतू पटवारी ने वीडियो जबलपुर का होने के दावे के साथ ये पोस्ट सुबह 8 बजे की और सवा नौ बजे डिलीट कर दी। फिर एक मिनट बाद इसी वीडियो को दोबारा शेयर किया, जिसमें @DrMohanYadav51 जी की जगह @narendramodi जी टैग किया। इसमें वीडियो जबलपुर का होने का दावा नहीं किया।

PCC Chief shared fake video of beating of children, BJYM demands - FIR should be registered against Patwari, Jitu Patwari Vs Mohan Yadav | Jabalpur Children Assault Video Controversy, Kalluram News, Jabalpur, Bhopal, PCC Chief, Jitu Patwari
भाजयुमो ने शाम को पुलिस से शिकायत की।

क्या है वीडियो में

58 सेकेंड के वीडियो में पांचों बच्चे एक ही रस्सी से बंधे दिख रहे हैं। बच्चे चीख-चीखकर रो रहे हैं। युवक से छोड़ देने की गुहार लगा रहे हैं। आसपास काफी भीड़ है, जो बच्चों को छोड़ देने की बात युवक से कह रही है।

पटवारी ने पहली पोस्ट में क्या लिखा

जीतू पटवारी ने लिखा- रोते, बिलखते, चीखते इन बच्चों ने सिर्फ कुएं से पानी पी लिया था और ये तालिबानी सजा इसलिए कि ये अनुसूचित जाति से हैं। @DrMohanYadav51 जी, यदि आपकी आंख का पानी उतरा नहीं हो, तो एक-एक आंसू का हिसाब तुरंत दे दें। गौर से देख भी लें कि @BJP4India द्वारा फैलाया जा रहा नफरत का नंगा नाच मासूम जिंदगियों से भी सांसों का सौदा करना चाहता है।

फिर डॉ. मोहन यादव की जगह पीएम मोदी को टैग किया

दिल दहलाने वाला ये दृश्य पत्थरदिल को भी विचलित कर सकता है। रोते/बिलखते/चीखते इन बच्चों ने सिर्फ कुएं से पानी पी लिया था! और, ये तालिबानी सजा इसलिए दी गई कि ये मासूम #दलित हैं। @narendramodi ​​​​जी, गौर से देख लें कि @BJP4India द्वारा फैलाया जा रहा नफरत का नंगा नाच अब मासूम जिंदगियों से भी सांसों का सौदा करना चाहता है। सोचना यह भी होगा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले @DrMohanYadav51 ​​​​सरकार में ज्यादा क्यों दिखाई दे रहे हैं?

दोषियों को चिन्हित करें! मिसाल बने, ऐसी कार्रवाई करें! पूरे दलित समाज से तत्काल माफी मांगे!

जबलपुर एसपी बोले- वीडियो जबलपुर का नहीं

वीडियो को लेकर भाजपा-कांग्रेस में घमासान मच गया। इस बीच सोशल मीडिया X पर जबलपुर एसपी के अकाउंट से वीडियो जबलपुर का न होना बताया गया। इसमें कहा है- एक पोस्ट बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा उनके ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है, जिसका घटनास्थल जबलपुर जिले का होना नहीं पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *