Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

PCC चीफ बोले- कांग्रेस भी थाने में करेगी सुंदरकांड, भोपाल में BJP नेताओं को अनुमति देने वाले TI की शिकायत

PCC Chief said - Congress will also do Sunderkand in the police station, complain about TI giving permission to BJP leaders in Bhopal, Politics, Kalluram News, Today Updates, MP Congress, Jitu Patwari
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अन्य नेताओं के साथ कमिश्नर से शिकायत करने पहुंचे।

भोपाल। भोपाल में अशोका गार्डन थाने के हनुमान मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदरकांड पाठ करने पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने हो गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और अन्य नेताओं ने शुक्रवार को अशोका गार्डन थाने के टीआई हेमंत श्रीवास्तव की शिकायत की।

उन्होंने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से टीआई को सस्पेंड करने की मांग की। पटवारी ने कहा कि दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस कार्यकर्ता भी थाने में सुंदरकांड पाठ करेंगे। हर धर्म का त्योहार मनाएंगे। पुलिस कमिश्नर ने टीआई को नोटिस दिया है।

PCC Chief said – Congress will also do Sunderkand in the police station

सर्विस रूल्स और SC गाइडलाइन का हवाला

कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से मिलने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, मुकेश नायक और पीसी शर्मा पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को अशोका गार्डन थाने में हुए घटनाक्रम और टीआई हेमंत श्रीवास्तव की भूमिका की शिकायत की। दिग्विजय सिंह ने सरकारी कर्मचारी के सर्विस रुल्स के बारे में बताया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला दिया।

जीतू पटवारी ने कहा- जैसे थाने के अंदर भाजपा नेताओं को सुंदरकांड की अनुमति मिली। वैसे ही, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी सुंदरकांड का पाठ की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का पहला मुद्दा ही संविधान की रक्षा का था। सर्विस बुक का रूल तोड़ना कर्मचारियों ने शौक बना लिया है।

PCC Chief said – Congress will also do Sunderkand in the police station

PCC Chief said - Congress will also do Sunderkand in the police station, complain about TI giving permission to BJP leaders in Bhopal, Politics, Kalluram News, Today Updates, MP Congress, Jitu Patwari
पीसीसी चीफ के साथ कांग्रेस नेता पीसी शर्मा भी मौजूद रहे।

सर्विस बुक की शपथ की अवहेलना 

पटवारी ने कहा कि अशोका गार्डन थाने में जो हुआ, वो मैसेज है कि सर्विस बुक की शपथ की अवहेलना हुई है। अब तक टीआई को सस्पेंड कर देना चाहिए था। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि या तो आप सर्विस बुक का पालन करो या कांग्रेस पार्टी को अपने निजी आयोजनों के लिए अनुमति दो। ​​​​

कमिश्नर बोले- निजी अनुमति नहीं दी जा सकती

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा- राजनीतिक दल के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। उनके ज्ञापन में कल की घटना का जिक्र था। कई क्षेत्रों में थाने के अस्तित्व से पहले धार्मिक स्थल हैं। कई जगह पर मंदिर हैं, कई जगह पर मजारें हैं।

वहां आयोजन भी होते हैं, लेकिन सामान्यतः निजी व्यक्तियों को थाना परिसर में आयोजन की अनुमति नहीं दी जाती। क्योंकि अशोका गार्डन थाना प्रभारी ने ऐसी अनुमति दी है, तो स्पष्टीकरण मांगा है।

PCC Chief said – Congress will also do Sunderkand in the police station

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *