पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का मोबाइल हैक, साइबर सेल में शिकायत, नर्सिंग घोटाला मामले में मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेसियाें के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का मोबाइल हैक हो गया है। भोपाल में साइबर सेल पुलिस में इसकी शिकायत की गई है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे दिए गए आवेदन में FIR दर्ज करने की मांग की गई है।
इसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे कांग्रेस नेता टीटीनगर थाने पहुंचे। यहां नर्सिंग घोटाला मामले में मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने पहले जांच करने की बात कहकर आवेदन ले लिया।
कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इसी बीच, कुछ महिलाएं वहां पहुंचकर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ प्रदर्शन करने लगीं। वे कटारे पर यौन शोषण के पुराने मामले में एक्शन लेने की मांग कर रही थीं।
PCC Chief Jitu Patwari’s mobile hacked complaint in cyber cell
सारंग के खिलाफ सबूत, 18 जुलाई को प्रदर्शन करेंगे
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि नर्सिंग घोटाले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पर्याप्त सबूत सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दिए। तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ही नियम बदले। इसी के आधार पर भ्रष्टाचार किया गया। पुलिस से जांच की मांग की है। पुलिस ने 14 दिन का समय मांगा है। 18 जुलाई को फिर प्रदर्शन किया जाएगा।
PCC Chief Jitu Patwari’s mobile hacked complaint in cyber cell
मंत्री पद छोड़कर जांच कराएं, फिर बन जाएं मंत्री
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि विश्वास सारंग कितने डरे हुए हैं, यह समझ सकते हैं। सदन में उन्होंने झूठ बोला। वे मंत्री पद क्यों नहीं छोड़ते? निष्पक्ष जांच के बाद अगर वे सही निकलते हैं, तो फिर मंत्री बन जाएं।
महिलाओं के प्रदर्शन पर सिंघार ने कहा- लाड़ली बहनों के पैसे सरकार पहले ही खा गई। इन बेचारी बहनों के बारे में क्या बोलूं?
PCC Chief Jitu Patwari’s mobile hacked complaint in cyber cell
भाजपा ने कहा- ऐसे व्यक्ति का फोन क्यों हैक करेगा
भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ‘X’ पर लिखा, ‘कितना बड़ा मजाक है कि कांग्रेस साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर आरोप लगा रही है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का फोन हैक किया जा रहा है। इसमें भाजपा का हाथ हो सकता है। ऐसे व्यक्ति का कोई फोन हैक क्यों कराएगा, जिनके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद 5 लाख से अधिक कार्यकर्ता, तीन विधायक और 22 हजार से अधिक पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी है।’
सलूजा ने आगे लिखा- जिनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला, हाल ही में अमरवाड़ा उपचुनाव हारे, अपने गृह नगर इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी को नहीं रोक पाए, ऐसे व्यक्ति का फोन क्यों हैक करेगा?
PCC Chief Jitu Patwari’s mobile hacked complaint in cyber cell