Friday, November 15, 2024
MPPolitics

PCC चीफ जीतू पटवारी बोले- MP में कर्ज और क्रीम की सरकार, वादे पूरे नहीं किए

PCC Chief Jitu Patwari said - Government of debt and cream in MP, did not fulfill promises, Jabalpur, Kalluram News, Jitu Patwari, MP Congress, Loksabha Election 2024
जीतू पटवारी ने जबलपुर में मीडिया से चर्चा की।

जबलपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कर्ज और क्रीम की सरकार है। अपराध चरम पर है। बुधवार को पटवारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने जबलपुर पहुंचे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन दिया है। यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा की।

उन्होंने कहा- मध्य प्रदेश के तमाम भाजपा को छोड़कर एक और दल है। सभी भारतीय जनता पार्टी की अराजक सरकार को हटाना चाहते हैं। जीतू पटवारी ने कहा- जबलपुर में 8 साल की बच्ची के साथ रेप और मर्डर हुआ है। उज्जैन में रोज हत्याएं हो रही हैं। यहां तक कि महाकाल मंदिर में तक हादसा हो गया।

करप्शन के मामले में मध्य प्रदेश में बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं। सरकार की वित्तीय हालत खराब है। सरकार को दैनिक कामकाज के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है। पटवारी ने कहा- भाजपा ने पिछले चुनाव में जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए। महिलाओं को तीन हजार रुपए देने की बात कही गई थी। गेहूं और धान के समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात कही गई थी।

जबलपुर में कांग्रेस ने सामान्य कार्यकर्ता को लोकसभा का टिकट दिया है, इसलिए जबलपुर के तमाम नेता कार्यकर्ता के साथ खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *