Friday, November 15, 2024
MPPolitics

पटवारी बोले- MP की पहचान- कर्ज, क्राइम, करप्शन; भाजपा ने कहा- दोष आपकी नजर में

Patwari said – Identity of MP – debt, crime, corruption; BJP said- blame lies in your eyes, MP Congress, Kalluram News, Jitu Patwari, Political Controversy, Congress V/s BJP
जीतू पटवारी ने एक्स हैंडल पर लिखा था।

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि भाजपा के राज में प्रदेश में तीन C पहचान बनी है। तीन C हैं, कर्ज, क्राइम और करप्शन। उन्होंने प्रदेश के 6 शहरों में माफिया राज बताते हुए सरकार पर हमला बोला है।

बुधवार को पटवारी ने अपने X अकाउंट पर लिखा- मुख्यमंत्री जी, जब मैं कहता हूं कर्ज, क्राइम, करप्शन मप्र की पहचान है। जब मैं कहता हूं आपके ‘सुशासन’ में माफिया पनप रहा है, तो व्यक्तिगत रूप से मेरे खिलाफ FIR हो जाती है। लेकिन, सच यही है।

पटवारी ने आगे लिखा- ऐसे ही जिलों की सूची बनाई जाए, तो हर जिले में नया माफिया दिखाई देगा। पर्ची की लाज रखें, माफिया को काबू करें।

पटवारी ने इन शहरों में माफिया को किया परिभाषित

जबलपुर गुंडा माफिया
उज्जैन जमीन माफिया
शहडोल खनन माफिया
खजुराहो कुर्सी माफिया
इंदौर राजनीतिक माफिया
अलीराजपुर अस्मत माफिया

भाजपा बोली -दोष आपकी नजर में 

इसके बाद प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा- दोष नजर का है पटवारी जी। आपको भगवान मतंगेश्वर के विश्व प्रसिद्ध खजुराहो में कुर्सी माफिया दिख रहा है। जिस जबलपुर को संस्कार धानी कहा जाता है, वहां गुंडा माफिया नजर आ रहा है।

बाबा महाकाल जहां के मालिक हैं, वह उज्जैन नगर माफिया नजर आ रहा है। मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर राजनैतिक माफिया नजर आ रही है। मां अहिल्या की नगरी में राजनैतिक दुकान बंद हो गई। आप अपने घर में ही कांग्रेस का कैंडिडेट खड़ा नहीं रख पाए।

मध्यप्रदेश का हर नगर, हर शहर अपने अतीत के गौरव को समेटे है। आप हमारे गौरवशाली, समृद्धशाली शहरों के नाम बदनाम करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। जनता कांग्रेस के ऐसे कृत्यों के कारण वोट की चोट देकर आपको आइना दिखा चुकी है। बची खुची कांग्रेस आपके रहते निपट रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *