Sunday, December 8, 2024
MP

पंडित प्रदीप मिश्रा की 4 अप्रैल से शिवमहापुराण उज्जैन में

उज्जैन। प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा उज्जैन में 4 से 10 अप्रैल तक श्री शिवमहापुराण कथा सुनाएंगे। आयोजन बड़नगर रोड पर पांच इमली के सामने किया जा रहा है। कथा में देशभर से करीब 7 लाख भक्तों के आने का अनुमान है। प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है। शनिवार को एसपी सचिन शर्मा व ट्रैफिक एएसपी डाॅ. इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में पार्किंग स्थल और नो व्हीकल जोन तय किया गया।
पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इसके अनुसार मक्सी रोड, देवास रोड, इंदौर रोड से आने वाले वाहन आस्था गार्डन तिराहा से डायवर्ट होकर टोल प्लाजा से पहले व मोहनपुरा ब्रिज से उजड़खेड़ा तिराहे से उजड़खेड़ा मंदिर तरफ रोड के दोनों ओर वाहन पार्क कर सकेंगे।

  • बड़नगर रोड से आने वाले वाहन मोहनपुरा मुल्लापुरा तिराहा दोनो रोड पर वाहनों को पार्क कर सकेंगे।
  • आगर रोड से आने वाले वाहन आगर नाका उन्हेलनाका, साड़ू माता की बावड़ी होते हुऐ कुत्ता बावड़ी तिराहे से वाये होकर सदावल मार्ग के आस-पास पार्किंग में पार्क हो सकेंगे।
  • नागदा, उन्हैल रोड से आने वाले वाहन साडू माता की बावड़ी से डायवर्ट होकर सदावल मार्ग के आस-पास पार्किंग में पार्क हो सकेंगे।
  • शहर से आने वाले वाहन रंजीत हनुमान के पास गोन्सा रोड के दोनो तरफ पार्किंग स्थलों में खड़े होंगे।

भारी वाहनों का रूट डायवर्ट 
भारी वाहनों का डायवर्सन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। इंदौर रोड से बड़नगर व नागदा जाने वाले वाहन प्रशांति धाम तिराहे से मारुति शोरूम से सैफी पेट्रोल पंप से धतरावदा होते हुए श्री सिंथेटिक से पंड्या खेड़ी मंडी गेट होकर आगर नाका होते हुए उन्हेल नाका साडू माता की बावड़ी होते हुए बड़नगर एवं नागदा के लिए जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *