Sunday, July 27, 2025
MPNation

पंडित धीरेंद्र शास्त्री जल्द सजाएंगे सेहरा, बोले- जहां माता-पिता बोलेंगे, वहां शादी करेंगे

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस बात का खुलासा रविवार को खुद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया है। हालांकि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जल्द सेहरा सजाएंगे।

उन्हाेंने कहा कि 22 जनवरी को रसगुल्ला खाकर खूब डांस करूंगा। उन्होंने कन्या विवाह सम्मेलन के आयोजन की भी घोषणा की।

पंडित शास्त्री ने बताया कि 1 से 8 मार्च 2024 के बीच 108 कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा। इस बार उपहार में गृहस्थी के सामान के साथ बाइक भी दी जाएगी।

जल्दी ही सेहरा सजाने वाला हूं
पंडित शास्त्री ने कहा कि कुछ संकल्प अधूरे रह गए थे। उनकी तरफ आगे बढ़ रहा हूं। उन्होंने बताया कि कुछ पत्र आए हैं। उनमें से कुछ पत्रों को पढ़ा, तो तरह-तरह की बातें लिखीं थीं। अंत में धमकी लिखी थी कि अगर आप बारात लेकर नहीं आएंगे, तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। मैंने यह बात टीम को बताई। दो दिन पहले वीडियो जारी किया है, जिसमें कहा कि ऐसा कृत्य कोई भी न करे। माता-पिता जहां भी आज्ञा देंगे, वहां शादी करेंगे।

हमने प्रण लिया कि जल्द ही शादी कर लें। आगे चलकर बहुत काम करना है। जल्दी ही सेहरा सजाने वाला हूं। हालांकि तारीख का जिक्र नहीं किया।

Pandit Dhirendra Shastri will soon marry, said - will marry where parents say, MP news, pandit dhirendra shashtri, chhatarpur, kalluram news, dhirendra shashtri marriage
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की।

राम मंदिर सनातनियों की बड़ी जीत

उन्होंने बताया कि राम मंदिर भारतीय सनातनियों की सबसे बड़ी जीत है। करोड़ों लोगों की आस्था के आराध्य प्रभु श्रीराम 22 जनवरी को झुग्गी से उठकर भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। मन में तो आ रहा है कि उस दिन महात्माओं को रसगुल्ला खिलाऊं, खुद खाऊं और फिर जय श्री राम वाला गीत बजाकर डांस कर लिया जाए। इससे लाख गुना ज्यादा प्रसन्न वीर हनुमान जी होंगे।

पीओके को भारत में मिलाने की मांग  
पीओके को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पीओके अपनी बपौती है। हम उतने मजबूत नहीं हैं, लेकिन नहीं तो ललकार करके ले लेंगे। वर्तमान भारत सरकार में उतनी दम है। वर्तमान प्रधानमंत्री में इतनी समर्थता है, भारतीय नागरिक होने के नाते हमने वोट डाला है। हमारी मांग है कि इसे वापस मिलाया जाए। बागेश्वर धाम परिक्षेत्र में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यहां सरकार के साथ मिलकर कॉरिडोर का निर्माण कराने जा रही है, जिससे भक्तों को असुविधा न हो। ​​​​​​​

1 स 8 मार्च तक अति विष्णु महायज्ञ भी होगा
पंडित शास्त्री ने बताया कि 1 से 8 मार्च के बीच होने वाले कन्या विवाह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान 108 कुंडीय अतिविष्णु महायज्ञ किया जाएगा। यह अमर जवान शहीदों को समर्पित की जाएगी। आर्मी समृद्ध बने, उनका परिवार सुरक्षित रहे, उनको समर्पित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *