Monday, December 9, 2024
MPUtility

जबलपुर में ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो एसी कोच पटरी से उतरे, यात्री सुरक्षित

Overnight Express Train Derailed In Jabalpur
ट्रेन से जब यात्री बाहर आए, तब उन्हें हादसे का पता चला।

जबलपुर (वाजिद खान)। इंदौर से चलकर जबलपुर जाने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। हादसा ट्रेन के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पहुंचने के समय हुआ। उसी समय दो एसी कोच ट्रैक से उतरे। घटना में जान माल के नुकसान नहीं हुआ है। 

सूचना पर WCR महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय भी मौके पर पहुंच गईं। हादसे के कारण अप ट्रैक बाधित है। मेन लाइन से जुड़े कोच को अलग कर दिया गया है। ट्रेन में 10 से 12 कोच थे।

शुरुआती जांच में पता चला है कि प्लेटफार्म नंबर 6 पर आते समय ट्रेन की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी। जनरल मैनेजर ने जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की है। टीम को तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं। घटना को लेकर पायलट और लोको पायलट से भी पूछताछ की जा रही है।

Overnight Express Train Derailed In Jabalpur

Overnight Express Train Derailed In Jabalpur
ट्रेन के दो एसी कोच पटरी से उतर गए।

जानकारी के मुताबिक इंदौर जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस सुबह करीब 5.35 बजे जबलपुर पहुंचती है। ट्रेन तय समय पर आ गई थी। जैसे ही, ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, तभी एसी कोच के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। 

Overnight Express Train Derailed In Jabalpur

PRO बोले- ट्रैक जल्द ठीक कर लिया जाएगा

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि करीब चार घंटे में ट्रैक को दुरुस्त कर लिया गया। कुछ देर के लिए जरूर इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेन को मदन महल स्टेशन पर रोका गया था।

Overnight Express Train Derailed In Jabalpur
जानकारी मिलने पर WCR की जीएम शोभना बंदोपाध्याय मौके पर पहुंच गईं।

यात्री बोले- ऐसा लगा जैसे अचानक जोर से ब्रेक लगा हो

ट्रेन में बैठे यात्री ने बताया कि वह कोच में आराम कर रहे थे। इसी दौरान झटके लगे, जैसे तेजी से ब्रेक लगे हों। जब तक कुछ समझ में आता, तब तक ट्रेन खड़ी हो चुकी थी। हालांकि कुछ देर के लिए लगा कि जैसे हादसा हो गया है।

इसके बाद ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही। कुछ देर बाद जब कोच से उतरकर देखा, तो एसी कोच के दो डिब्बे पटरी से उतरे थे।

Overnight Express Train Derailed In Jabalpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *