Friday, November 15, 2024
MPNationPolitics

नीतीश के महिलाओं पर दिए बयान पर PM मोदी बोले- उन्हें शर्म नहीं, देश का अपमान करा रहे

दमोह/मुरैना/गुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। उन्होंने यहां दमोह, गुना और मुरैना में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। गुना में उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिलाओं पर दिए बयान को भद्दा बताया।

PM मोदी ने कहा, ‘घमंडिया गठबंधन के बड़े नेता, जो इनका झंडा लेकर घूम रहे हैं, उन्होंने विधानसभा में माताओं-बहनों की उपस्थिति में ऐसी भद्दी भाषा में बातें कीं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्हें कोई शर्म नहीं। कितना नीचे गिरेंगे। दुनिया में देश का अपमान करा रहे हैं।’

मोदी ने कहा, ‘इंडी अलायंस (I.N.D.I.A) का एक भी नेता माताओं-बहनों के भयंकर अपमान के खिलाफ बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ। ऐसा दृष्टिकोण रखने वाले आपका भला कर सकते हैं क्या?’

इससे पहले दमोह की सभा में PM ने दावा और वादा करते हुए कहा, ‘ मोदी की गारंटी है कि जब मेरा तीसरा सेवाकाल शुरू होगा। मैं अर्थव्यवस्था को दुनिया के टॉप – 3 में लाकर रहूंगा।’ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 5 पांडवों वाले बयान पर PM मोदी ने कहा- ‘मुझे गर्व है कि हम पांच पांडवों की राह पर चल रहे हैं।’

बता दें कि खड़गे ने मंगलवार को ग्वालियर की चुनावी सभा में कहा था, ‘भाजपा में पांच पांडव हैं- ED, CBI, इनकम टैक्स (IT) और ऊपर से चौहान और मोदी। ये पांडव अलग हैं।’

On Nitish's statement on women, PM Modi said - He is not ashamed, he is insulting the country, PM Modi, MP election 2023, election 2023, MP news, kalluram news, MP updates, MP BJP
दमोह में बड़ी संख्या में लाेग उपस्थित थे।

जानिए मोदी ने दमोह में क्या कहा-

मोदी ने कहा, ‘2014 तक 10 साल कांग्रेस को मौका दिया, लेकिन किसी को पता नहीं था कि प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं, क्योंकि सब रिमोट से चल रहा था। आज भी कांग्रेस की रिमोट की आदत नहीं जा रही है। इन दिनों कांग्रेस के अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे) रिमोट से चल रहे हैं।’

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को लूटने के लिए मशीन बनाई थी। वो मशीन ऐसी थी कि सरकार अगर एक रुपए भेजती थी, तो सिर्फ 15 पैसे लोगों के पास जाते थे। बाकी कांग्रेस नेताओं की तिजोरियों में पहुंच जाते थे। मैंने भ्रष्ट मशीन के टायर पंक्चर किए।

मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने पर कांग्रेस मोदी को दिन में 100 बार गालियां देती है। गालियां देने वाले किसी न किसी केस में फंसे हैं। जमानत पर जिंदगी गुजार रहे हैं। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं रुकेगी।

राम मंदिर बनाया, 4 करोड़ गरीबों के घर भी बनाए

मोदी ने कहा कि आज मजाल नहीं कि केंद्र गरीबों के लिए पैसे भेजे और कोई पंजा उसे बीच से लूट ले जाए, वो जमाना चला गया। MP में कांग्रेस गलती से आ गई, तो 85% कमीशन तय है। यह उनके PM ही तय करके गए हैं। राम मंदिर बनाया, हमने 4 करोड़ गरीबों के घर भी बनाए, ये भी याद रखिए।

गुना में क्या कहा-

On Nitish's statement on women, PM Modi said - He is not ashamed, he is insulting the country, PM Modi, MP election 2023, election 2023, MP news, kalluram news, MP updates, MP BJP
गुना में एक लड़की अपने हाथों से पोट्रेट बनाकर ले गई।

मोदी ने दमाेह के बाद गुना में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में विकास का जो मॉडल विकसित किया था, वो था लापता मॉडल। बिजली, सड़क, पानी, रोजगार, गरीबों के घर लापता थे। विकास भी लापता था। कांग्रेस राज में नौजवानों का भविष्य लापता था। किसानों का कल्याण लापता था।

जहां-जहां कांग्रेस सरकार होती है, वहां हर योजना पर रोड़े अटकाती है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब MP की भाजपा सरकार के साथ भेदभाव किया जाता था। मध्यप्रदेश में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के डबल डेंजर लोग हैं।

आखिर में शाम 4 बजे मोदी ने मुरैना में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी क्या होती है, इसकी गारंटी वन रैंक-वन पेंशन है। हमने इसे डंके की चोट पर लागू किया। कांग्रेस ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया। आजादी के बाद देश में घोटाले का शुभारंभ सेना से ही किया था। कांग्रेस ने देश की सेना को विदेशी हथियारों पर निर्भर रखा।

कांग्रेस के जमाने में आतंकी हमारे सैनिकों के सिर काटकर ले जाते थे। आज का भारत नया भारत है। आज की सेना आतंकियों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब देती है। घर में घुसकर जवाब देती है।

कांग्रेस कहती है कि देश के साधन-संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। हमारे लिए देश के संसाधनों पर पहला हक हमारे गरीबों और वंचितों का है। मोदी के लिए देश में गरीब ही सबसे बड़ी जाति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *