Friday, November 15, 2024
MPPolitics

फादर्स डे पर सीएम डॉ. यादव ने मांगे 500 रुपए, पिता ने भी ट्रैक्टर सुधरवाने का बिल थमाया, मोहन यादव ने कहा- चुका देंगे

On Father's Day, father gave 500 rupees to CM Dr. Yadav, father also handed over the bill for repairing the tractor, Mohan Yadav said - will repay, Ujjain, CM Dr. Mohan Yadav, Fathers Day, Kalluram News, Today Happening
सीएम डॉ. मोहन यादव ने 500 रुपए की गड्‌डी में से एक नोट निकालकर बाकी वापस कर दिए।

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फादर्स डे के मौके पर रविवार को उज्जैन में पिता पूनमचंद यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सीएम ने पिता से पैसे मांगे, तो उन्होंने 500 रुपए के नोटों की गड्‌डी जेब में से निकालकर थमा दी। सीएम ने भी एक नोट रखकर लौटा दिए। इसी दौरान, पिता ने सीएम बेटे को ट्रैक्टर सुधरवाने का बिल थमा दिया।

सीएम ने पिता से पूछा- बैंक में कितने पैसे हैं? इस पर दोनों हंस दिए। सीएम ने कहा कि ट्रैक्टर सुधारने में हुआ खर्च दे देंगे। पिता ने उन्हें बताया कि 4 लाख 86 हजार रुपए गिर गए थे, मिल भी गए।

On Father’s Day father gave 500 rupees to CM Dr. Yadav

सीएम बोले- भारत की देन है कुटुंब परंपरा 

सीएम ने मीडिया के सामने फादर्स डे की बधाई दी। उन्होंने कहा कि कुटुंब और परिवार परंपरा भारत की देन है। हमारे ऋषि-मुनियों ने रिसर्च कर इसी के बूते संस्कृति को बढ़ाया है। सीएम शनिवार से उज्जैन में हैं। यहीं से वे ग्वालियर रवाना हुए थे। शनिवार रात लौट आए। अपने निवास पर रात्रि विश्राम किया। इस दौरान बड़े भाई नारायण यादव भी साथ थे।

On Father’s Day father gave 500 rupees to CM Dr. Yadav

पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू 

मुख्यमंत्री ने रविवार को उज्जैन में ‘पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा’ के संचालन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार हवाई सेवाओं के विस्तार में लगी है। खासकर हमारे यहां जो धार्मिक, ऐतिहासिक, पौराणिक पर्यटन के केंद्र हैं, वहां यात्री सुगमता से यात्रा करें, इसके लिए आज दो ज्योतिर्लिंग के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। उज्जैन, ओंकारेश्वर, भोपाल, इंदौर से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हुई है। भविष्य में यह सेवा बढ़ेगी।

On Father’s Day father gave 500 rupees to CM Dr. Yadav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *