Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

BJP के 400 पार के नारे पर जीतू पटवारी बोले- PM की भाषा और अहंकार रावण जैसा, भिंड में कहा- मोदी की गारंटी चाइना का माल

On BJP's slogan of crossing 400, Jitu Patwari said - PM's language and ego are like Ravana, said in Bhind - Modi's guarantee is China's goods, Bhind, Loksabha Election 2024, Kalluram News, Jitu Patwari, Jitu Attacked on PM Modi
भिंड में जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में सभा की।

भिंड। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा के 400 पार के नारे कहा- ‘रावण भी कहता था कि मुझे मारने वाला संसार में कोई नहीं, लेकिन राम ने उसका वध किया। पीएम की भाषा रावण जैसी है, अहंकार रावण जैसा है, अहंकार हमेशा हारता है।’ 

पटवारी ने शनिवार को भिंड-दतिया में कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- पीएम मोदी मंगलसूत्र से लेकर नफरत, बंटवारा… हर तरह की भाषा बोल रहे हैं। मतदान का प्रतिशत उन्हें महसूस करा रहा है कि वे हारने वाले हैं।’ इससे पहले मीडिया से चर्चा में पटवारी ने कहा, ‘अभी जो लोग प्रलोभन में बीजेपी में शामिल हुए हैं, चुनाव के बाद ये लोग कहां होंगे, यह चुनाव के बाद पता चल जाएगा।’

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आ रही है। भिंड – दतिया सीट कांग्रेस जीत रही है।

अग्निवीर योजना को खारिज करेंगे, मोदी की गारंटी चाइना का माल
उमरी की चुनावी सभा में भिंड – दतिया की मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी संध्या राय के लिए जीतू पटवारी ने कहा, ‘कभी उन्होंने संसद में खड़े होकर पीएम मोदी से आंख में आंख डालकर किसानों, युवाओं, अग्निवीरों के लिए प्रश्न किया। अब अग्निवीर योजना में बच्चे जाना नहीं चाहते। कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि अग्निवीर योजना को खारिज कर देंगे। पुरानी भर्ती करेंगे। जो युवा अभी चार साल के लिए अग्निवीर योजना में आए हैं, उन्हें निकालेंगे नहीं, आगे ले जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी चाइना का माल है।

संविधान बचाने वालों के साथ नहीं मायावती
लोकसभा प्रत्याशी फूलसिंह बरैया ने कहा, ‘हमारी बहन मायावती कहती हैं कि हम बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायी हैं, लेकिन वे संविधान बचाने वालों का साथ नहीं दे रहीं। अलग से अपना उम्मीदवार खड़ा कर रही हैं।’ पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिटल के पद्चिन्हों पर चल रहे हैं।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा, ‘पहले-दूसरे चरण के बाद भाजपा की दाल पतली है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *