Friday, November 15, 2024
MPPolitics

‘विकास मॉडल’ में 5 साल से पेयजल नहीं, छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर तीन के लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार; लोग बोले- पानी नहीं तो वोट नहीं

छिंदवाड़ा। विधानसभा चुनाव में जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के सभी हथकंडे अपना रहे हैं। विकास के दावे किए जा रहे हैं। छिंदवाड़ा को कांग्रेस ‘विकास मॉडल’ बताकर पेश करती है। इसी ‘विकास मॉडल’ के वार्ड नंबर तीन के मोहल्ला खजरी माता मंदिर के पास के करीब 60 घरों के लोग के लिए तरस रहे हैं। अब यहां के रहवासियों ने विधानसभा चुनाव में वोटिंग का बहिष्कार का फैसला लिया है। लोगों का कहना है कि पानी नहीं तो वोट नहीं, जब तक पानी नहीं मिलेगा, जनप्रतिनिधियों को मोहल्ले में नहीं आने दिया जाएगा।

लोगों का कहना है कि पहले जनप्रतिनिधि यहां पेयजल उपलब्ध कराएंगे, उसके बाद ही वोट दिया जाएगा। वार्ड की पिंकी निंबुलकार 20 साल से यहां रह रही हैं। पिंकी बताती हैं कि पहले पीने के पानी के लिए कुएं पर निर्भर थे। कॉलोनी बनने के बाद कुआं बंद कर दिया गया। अब मंदिर के पास हैंडपंप से पानी ला रहे हैं। गर्मियों के दिनों में वह भी सूख जाता है। इसके बाद 400 रुपए देकर टैंकर खरीदना पड़ता है।

वार्ड में रहने वाले दिलीप इंगोले ने बताया कि नगर निगम और वार्ड पार्षद से कई बार शिकायत की।  सीएम हेल्पलाइन में आठ बार शिकायत कर चुके हैं। बावजूद नगर निगम ने कोई पहल नहीं की है।

400 रुपए में खरीदते है टैंकर

यहां के रहवासियों ने बताया 10 से 15 दिन में एक बार टैंकर आता है। इस पानी को स्टोर कर लेते हैं। पीने का पानी रोज हैंडपंप या बोर से लेकर आते हैं। यदि इस बीच पानी खत्म हो गया, तो रुपए फिर टैंकर बुलवाना पड़ता है। नगर निगम वाला भी आए दिन पैसों की मांग करता है।

ठेकेदार ने नहीं दी रसीद

यहां की महिलाओं ने बताया कि ठेकेदार ने नल कनेक्शन के लिए हर घर से 3 से सात हजार तक रुपए लिए हैं। इसकी न तो रसीद दी गई और न अब तक कनेक्शन ही मिला। ठेकेदार कहता है कि हमने कनेक्शन कर दिया है। सभी की रसीद काटकर जमा कर दी। आचार संहिता के कारण कार्ड नहीं बन पाया है।

No drinking water in 'Development Model' for 5 years, people of ward number 3 of Chhindwara will boycott elections; People said - no water, no votes, MP election 2023, chhindwara, kamalnath vikas model, kalluram news
वार्ड नंबर 3 में ये नल तो लगा दिए, लेकिन पानी नहीं आ पाया।

एक महीने बाद भी नहीं सुधरा लीकेज

वार्ड वासियों ने बताया कि माचागोरा डैम से आई मुख्य पाइप लाइन में लीकेज बताया जा रहा है। पिछले एक महीने से पाइप लाइन को सुधारने गड्ढा खोद दिया है। अभी तक निगम के कर्मचारी लीकेज नहीं सुधार पाए। इस कारण मोहल्ले की पाइप लाइन का कनेक्शन मुख्य पाइन लाइन से नहीं हो पाया है।

वार्ड के रहवासियों का दर्द और गुस्सा

वार्ड नंबर 3 में रहने वाली संगी कढ़े ने कहा- मैं यहां पांच साल से रह रही हूं। तब से यहां पेयजल की समस्या है। चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि आते हैं। वादे कर चले जाते हैं। उसके बाद झांक कर भी नहीं देखते। इस बार हम लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

गायत्री चौहान कहती हैं कि यहां तीन साल से रह रहे हैं। तब से यहां पानी की व्यवस्था नहीं है। नगर निगम में नल कनेक्शन के पैसे भी जमा कर दिए। फिर भी कनेक्शन हीं किया गया है। इस बार चुनाव का विरोध करेंगे।

अब जिम्मेदारों की भी सुन लीजिए

वार्ड पार्षद राहुल उइके ने बताया कि  मोहल्ले के पास तक पाइप लाइन पहुंच गई है। पिछले एक महीने से लीकेज है। अभी तक सुधर नहीं पाया है। अधिकारियों को पाइप लाइन बिछाने के लिए प्रक्रिया कर दी है। उसके बाद भी निगम अधिकारी टालमटोली कर रहे हैं। ठेकेदार भी सब लोगों से नल कनेक्शन के पैसे लेकर चला गया है। अभी तक रसीद नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *