Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल, नहीं लड़ेंगी चुनाव, कमलनाथ बोले- प्रदेश को आपकी जरूरत 

छिंदवाड़ा। पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली। पीसीसी चीफ ने छिंदवाड़ा में उन्हें सदस्यता दिलाई। अपना नामांकन भरने के बाद कमलनाथ ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान निशा भी मंच पर मौजूद रहीं। उन्होंने कहा, ‘आप उदाहरण बनेंगी, आप चुनाव नहीं लड़ रहीं, कोई बात नहीं। आपकी सेवाओं की आवश्यकता प्रदेश में है।’

सभा में निशा ने कहा- ‘मुझे खुद के मकान के उद्धाटन में सर्वधर्म प्रार्थना में भगवान बुद्ध की अस्थियों के दर्शन करने से रोका गया। लिखित में अनुमति नहीं दी गई। ऐसे में मैं क्या करती? अनुसूचित जाति की एक महिला इतना संघर्ष करके यहां तक आई है, तो उसका उद्देश्य सिर्फ एक है- संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना। आप बताइए, अगर मैं संवैधानिक अधिकारों की रक्षा नहीं कर सकी, तो क्या उस पद पर बैठकर किसी और के अधिकारों की रक्षा कर पाती।’

आमला से दावेदारी कर रही थीं निशा

निशा बांगरे बैतूल जिले की आमला सीट से दावेदारी कर रही थीं। काफी समय तक ये सीट कांग्रेस ने होल्ड भी रखी, लेकिन इस्तीफा स्वीकार नहीं होने पर कांग्रेस ने मनोज मालवे को प्रत्याशी बना दिया। निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर होने बाद वे फिर कमलनाथ से मिली थीं।  माना जा रहा था कि कांग्रेस टिकट बदल सकती है, लेकिन अब कमलनाथ ने तस्वीर साफ कर दी है।

निशा ने निकाली थी न्याय यात्रा

छतरपुर जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने 22 जून को सरकार इस्तीफा भेज दिया था। इस्तीफा मंजूर कराने के लिए न्याय यात्रा की शुरुआत की थी। बैतूल जिले के आमला से पैदल चलते हुए करीब 335 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा के बाद वे 9 अक्टूबर को भोपाल पहुंची थीं। वे सीएम हाउस जाना चाहती थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक लिया था। उन्हें गिरफ्तार कर एसीपी एमपी नगर अक्षय चौधरी की कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्होंने जमानत मुचलका भरने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था।

कौन हैं निशा बांगरे

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में जन्मीं निशा बांगरे ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद गुरुग्राम स्थित मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की। 2016 में उनका चयन एमपी में डीएसपी के पद पर हुआ। 2017 में वे डिप्टी कलेक्टर चुनी गईं। उनकी पहली पोस्टिंग बैतूल के आमला क्षेत्र में थी। उनके पति मल्टीनेशनल कंपनी में अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *