Thursday, November 14, 2024
MPPolitics

BJP सदस्यता अभियान के अजब-गजब नजारे, सीधी में नेटवर्क के लिए पेड़ पर चढ़े कार्यकर्ता; कटनी में छत पर बैठ कर मिस्ड कॉल 

BJP Membership Drive Sees Unusual Scenes in Sidhi and Katni
भाजपा की सदस्यता के लिए पेड़ पर चढ़ना पड़ रहा है।

सीधी/ कटनी। भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान अजब-गजब नजारे देखने को मिल रहे हैं। ऐसे ही नजारे सीधी और कटनी में देखने को मिले हैं। सीधी जिले के कुसमी में भाजपा समर्थकों को पेड़ पर चढ़कर पार्टी की सदस्यता के लिए नेटवर्क ढूंढकर मिस्ड कॉल करना पड़ रहा है। कटनी के में बीजेपी कार्यकर्ता रात में छत पर बैठकर लोगों को सदस्यता दिलवा रहे हैं।

असल में, सीधी के आदिवासी बाहुल्य करीब 20 गांवों में मोबाइल नेटवर्क नहीं आता। ऐसे में कुसमी और पोड़ी मंडल के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों को ऊंचे स्थान पर ले गए। यहां नेटवर्क तलाशने और सदस्यता के लिए मिस्ड कॉल कराया। टारगेट पूरा करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता अक्सर पेड़ों और छतों पर नजर आ रहे हैं।

BJP Membership Drive Sees Unusual Scenes in Sidhi and Katni

ग्रामीणों की मदद कर रहे कार्यकर्ता 

भाजपा के प्रदेश मंत्री राजेश पांडे ने कहा कि कुसमी में कई मोबाइल कंपनियों के टावर नहीं हैं। यहां के ग्रामीणों को परेशानी होती है। वे अपनी बात सरकार के सामने रखना चाहते हैं। उन्होंने बीजेपी के साथ जुड़कर आगे बढ़ने का रास्ता चुना है। कार्यकर्ता मदद कर रहे हैं। मोबाइल नेटवर्क तलाशने के लिए पेड़ में चढ़कर कार्यकर्ता सदस्यता अभियान पूरा करा रहे हैं।

BJP Membership Drive Sees Unusual Scenes in Sidhi and Katni
कटनी में पार्टी कार्यकर्ताओं को छत पर बैठकर सदस्य बनाने पड़े।

कटनी में भी ऐसा ही नजारा

ऐसा ही हाल कटनी जिले के उमरिया पान में भी दिखा। यहां बूथ नंबर 168 बारगांव में ऑनलाइन सदस्यता के लिए मोबाइल नेटवर्क कमजोर हुआ, तो बीजेपी कार्यकर्ता घरों की छत पर पहुंच गए। उन्होंने रात के अंधेरे में ही सदस्यता अभियान चलाया।

भाजपा के जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह ने कहा, ‘कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है। वे नई तरकीबें लगाकर प्रदेश में बीजेपी के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने में जुटे हैं।

BJP Membership Drive Sees Unusual Scenes in Sidhi and Katni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *