10वीं के छात्र ने प्राइवेट स्कूल में 5 साल की बच्ची से किया रेप, रतलाम में मासूम ने इशारे में पुलिस से कहा- इसे गोली मार दो
रतलाम। रतलाम के प्राइवेट स्कूल में 5 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी स्कूल के चौकीदार का बेटा है। वह भी इसी स्कूल की दूसरी ब्रांच में 10वीं का छात्र है।
शनिवार को जब बच्ची को लेकर सिविल ड्रेस में पुलिस स्कूल पहुंची, तो आरोपी को देख मासूम ने इशारे में कहा- इसे गोली मार दो। शनिवार देर रात पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।
मासूम को तीन दिन तेज बुखार
इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित प्राइवेट स्कूल में बच्ची यूकेजी की छात्रा है। बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन बेटी को स्कूल छोड़ने और वापस लाती है। तीन दिन से बेटी को बुखार आ रहा था। टॉयलेट कम हो रही थी। 27 सितंबर की रात बच्ची टॉयलेट के लिए उठी। उसने अपनी मौसी को बताया कि उसे जलन हो रही है। बहन ने मुझे जगाया। पूछने पर बेटी बोली कि एक लड़का गंदी हरकत करता है।
10th Class Student Raped 5 Year Old Girl in Private School In Ratlam
स्कूल में आरोपी लड़के को पहचाना
बच्ची की मां के मुताबिक बेटी बता ही रही थी, तभी बहन को कुछ याद आया। उसने बताया कि 24 सितंबर को जब वह बेटी को स्कूल से लेकर आ रही थी, तब उसकी टी-शर्ट के बटन खुले हुए थे। पूरा शरीर लाल था। बुखार से तप रहा था। सुबह होने पर पिता और भाई को यह बात बताई। इसके बाद बच्ची को स्कूल लेकर गए। बच्ची ने वो जगह बताई, जहां उसके साथ गलत हरकत की गई थी। उसने आरोपी लड़के को भी पहचाना।
परिजन ने स्कूल मैनेजमेंट से शिकायत की। इसके बाद शनिवार को ही औद्योगिक थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया।
10th Class Student Raped 5 Year Old Girl in Private School In Ratlam
स्कूल के तीसरे फ्लोर पर चौकीदार रहता है
जांच में सामने आया है कि स्कूल की तीसरी मंजिल पर चौकीदार का कमरा है। इसी कमरे में ले जाकर आरोपी छात्र ने बच्ची के साथ गलत हरकत की है। जांच में सामने आया कि स्कूल मैनेजमेंट ने सिर्फ ग्राउंड फ्लोर तक सीसीटीवी लगा रखे हैं। ऊपरी मंजिल पर कैमरे नहीं हैं।
एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। बाल अपचारी को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
10th Class Student Raped 5 Year Old Girl in Private School In Ratlam