इंदौर में न्यूजीलैंड की खिलाड़ी पब और बार घूम गईं, पुलिस को खबर तक नहीं; ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से छेड़छाड़ के बाद मांगी रिपोर्ट
 
इंदौर। इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी से छेड़छाड़ से पहले भी खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक हुई है। जांच में सामने आया है कि इससे पहले, 21-22 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ी कैब से मॉल में शॉपिंग के लिए गई थी, उस समय भी उसके साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं था। इसी तरह, न्यूजीलैंड टीम की दो महिला खिलाड़ी कुछ दिन पहले पब और रेस्टोरेंट में पार्टी करने गई थीं, तब भी पुलिस सुरक्षा मौजूद नहीं थी।
जांच में यह भी सामने आया है कि पर्याप्त महिला सुरक्षा बल होने के बावजूद विदेशी खिलाड़ियों की सिक्योरिटी में उन्हें नहीं लगाया गया।
अब पुलिस ने एयरपोर्ट से होटल और ग्राउंड तक की सुरक्षा व्यवस्था की रिपोर्ट मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) मैनेजमेंट से मांगी है।
New Zealand players visited pubs and bars in Indore
आरोपी पर रासुका लगाने की तैयारी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि मामले की जांच डीसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ के आरोपी अकील पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) की कार्रवाई की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ‘हाय’ कहा। फिर सेल्फी लेने को कहा। उसे लगा कि कोई नहीं देख रहा, इसलिए उसने महिला खिलाड़ी को छूने की कोशिश की और भाग गया।

एएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे थे मॉनिटरिंग
विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक तब हुई, जब सभी टीमों के होटल के बाहर सुरक्षा टीमें तैनात की गई थीं। एएसपी स्तर के अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। नियमानुसार कोई भी खिलाड़ी टीम मैनेजमेंट को जानकारी दिए बिना बाहर नहीं जा सकता।
टीम की सुरक्षा का जिम्मा विजय नगर टीआई चंद्रकांता पटेल सहित इंटेलिजेंस और विभागीय 24 से ज्यादा पुलिस अफसर संभाल रहे थे।
New Zealand players visited pubs and bars in Indore
मैनेजमेंट को बताकर घूमने गई थीं क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलियाई महिला सुरक्षा मैनेजर ने पुष्टि की है कि महिला क्रिकेटर अपने मैनेजमेंट को बताकर ही घूमने गई थीं। उन्होंने बताया है कि खिलाड़ियों ने उन्हें कैफे जाने की सूचना दी थी। मैनेजर ने बीसीसीआई को यह मैसेज किया था। इसके बाद भी सुरक्षा में चूक हो गई।
ऑस्ट्रेलियन टीम ने मैसेज डिलीट किए
उधर, ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम ने अपने एक्स हैंडल पर घटना से जुड़े मैसेज डिलीट कर दिए हैं। टीम ने पोस्ट किया- हमने अपने खिलाड़ियों से जुड़ी उस भयावह घटना के बारे में अपने ट्वीट हटा दिए हैं। उनके साथ जो हुआ, उसके बारे में हमारी भावनाएं नहीं बदली हैं, लेकिन हम अपने प्लेटफॉर्म को अपशब्दों और स्त्री द्वेषी टिप्पणियों का जरिया नहीं बनने दे सकते।
जब यह टूर्नामेंट शुरू हो रहा था, तब मध्य प्रदेश पुलिस ने BCCI और MPCA के साथ मिलकर सुरक्षा प्रोटोकॉल तय किया था। जांच कर रहे हैं कि इस सुरक्षा प्रोटोकॉल में कहां चूक हुई।
New Zealand players visited pubs and bars in Indore

 
 
							 
							