जबलपुर में 450 करोड़ के नए टर्मिनल का लोकार्पण 29 फरवरी को, PM मोदी जुड़ेंगे वर्चुअल
जबलपुर। जबलपुर में करीब 450 करोड़ रुपए से बनाए डुमना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 29 फरवरी को वर्चुअली करेंगे। यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने दी।
एयरपोर्ट को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। अब दिल्ली, मुंबई जैसी सुविधाएं डुमना एयरपोर्ट में मिलेगी।
300 कार हो सकेंगी पार्क
नई टर्मिनल बिल्डिंग में आधुनिक चेक इन काउंटर्स, 2 बैगेज बेल्ट, एलिवेटर्स, एस्केलेटर, आधुनिक पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, फायर फाइटिंग, फायर अलार्म्स सिग्नल्स, डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी, बैगेज स्कैनर, चाइल्ड केयर रूम, वीआईपी रूम, स्नैक्स बार, एटीएम, चिकित्सा सुविधा के साथ ही पब्लिक एमैनिटीज की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही, 300 कारों की पार्किंग, वीआईपी और बस पार्किंग की व्यवस्था भी होगी।
बड़े एयरक्राफ्ट भी लैंड होंगे
इसके अलावा एटीसी टाॅवर, टैक्निकल ब्लाॅक और फायर स्टेशन कार्य भी किया गया है। साथ ही, रनवे और एप्रन का निर्माण वर्तमान 1988 मी. के रनवे मरम्मत के साथ ही एक्सटेंशन करते हुए 2750 मी. का रनवे बनाया गया है। इससे A 320/321 जैसे बड़े एयरक्राॅफ्ट भी आसानी से अब लैंड हो सकेंगे।
भवन की छत पर भेड़ाघाट का दृश्य
खूबसूरत टर्मिनल भवन में लगे एयरोब्रिज से यात्री सीधे विमान के अंदर पहुंच जाएंगे। उन्हें विमान में बैठने के लिए टर्मिनल भवन से रनवे तक बस में बैठकर नहीं जाना होगा। यह सुविधा मार्च से पैसेंजर के लिए शुरू हो सकती है। लिहाजा, अब लोकार्पण का इंतजार है।