Saturday, July 5, 2025
MPCGNationPolitics

MP के नए सीएम-डिप्टी सीएम आज शपथ लेंगे, मोदी-शाह समेत BJP शासित राज्यों के CM रहेंगे मौजूद

भोपाल। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार सुबह 11.30 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। समारोह भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला डिप्टी CM के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। फिलहाल, कोई और विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा।

समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी सुबह 11.00 बजे विशेष विमान से भोपाल आएंगे। यहां राजा भोज एयरपोर्ट से समारोह स्थल तक हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। वे करीब 2 घंटे भोपाल में रहेंगे। इसके बाद दोपहर 1.05 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा सुबह 10 बजे भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं, शाह सुबह 10.35 बजे भोपाल आएंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में ये रहेंगे मौजूद
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री
नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
भूपेंद्र पटेल, मुख्यमंत्री, गुजरात
एन बीरेन सिंह, मुख्यमंत्री, मणिपुर
कोनराड संगमा, मुख्यमंत्री, मेघालय
नेफियू रियो, मुख्यमंत्री, नागालैंड
वाई.पट्टन, उपमुख्यमंत्री, नागालैंड
एकनाथ शिंदे, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
देवेंद्र फड़नवीस, उपमुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
अजीत पवार, उपमुख्यमंत्री, महाराष्ट्र

दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी हो गई है। यहां बने डोम में दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। मंच पर 24 से ज्यादा वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। अतिथियों के लिए लाल परेड मैदान में तीन हेलिपैड बनाए गए हैं।

शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा-व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर बात न करें। हेडफोन का उपयोग भी न किया जाए। मोबाइल की बैटरी को इमरजेंसी के लिए चार्ज रखें, ताकि संदिग्ध व्यक्ति के नजर आते ही उसके फोटो-वीडियो बनाने में उपयोग हो सके।

New CM-Deputy CM of MP will take oath today, CMs of BJP ruled states including Modi-Shah will be present, kalluram news, mohan yadav, Mp news, today updates, political news
नवनियुक्त सीएम मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से मुलाकात की। उमा ने उन्हें तिलक लगाकर बधाई दी।

छत्तीसगढ़ में भी आज शपथ ग्रहण

पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी बुधवार को ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। हालांकि, पहले मध्यप्रदेश में शपथ ग्रहण समाराेह होगा। इसमें शामिल होने के बाद सभी अतिथि रायपुर के लिए निकलेंगे।

यादव बोले- जनता की सेवा करूंगा

सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुना गया। शिवराज सिंह चौहान ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक हैं। वे अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से आते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी हैं।

यादव ने मंगलवार को कहा, ‘मैं भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं, मैंने इस जिम्मेदारी को सेवक की तरह लिया है। जनता की सेवा की दिशा में काम करूंगा।’ वे नरोत्तम मिश्रा के निवास पर भी पहुंचे। नरोत्तम ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *