Sunday, July 27, 2025
MP

गृहमंत्री ने कमलनाथ को बताया इमरजेंसी का एक्सीडेंटल नेता, नेता प्रतिपक्ष बोले- स्काई लैब की तरह ऊपर से गिरते हैं भाजपाई

प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कमलनाथ इमरजेंसी से निकले एक्सीडेंटल नेता हैं। गृहमंत्री ने कमलनाथ के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें नाथ ने कहा था कि विधायकों की कीमत नहीं होती। वे आते-जाते रहते हैं। जो जनता के बीच में काम करता है, उसकी वैल्यू होती है।

इस बयान पर दूसरे दिन गृहमंत्री ने कहा, जिनकी निगाहों में राहुल गांधी की कोई कीमत ना हो, वे विधायकों की कीमत क्या आंकेंगे। इमरजेंसी का जो एक्सीडेंट था, ये (कमलनाथ) वहां से निकले हैं, इसलिए लोकतंत्र के मंदिर, जहां जनता चुन के विधायकों को भेजती है। यह जनता का अपमान है। विधायकों की कोई कीमत नहीं है… ऐसा कह कर जनता जनार्दन का अपमान कर रहे हैं। यह आप नहीं, आपका अहंकार बोलता है।

नेता प्रतिपक्ष का पलटवार

गृहमंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा, जो 40 साल से लगातार सांसद और विधायक हैं, केंद्र में मंत्री रहे हैं, वह एक्सीडेंटल नहीं हो सकता। यदि कोई एक्सीडेंटल है, तो भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं, जो स्काई लैब की तरह ऊपर से गिरते हैं। कमलनाथ जी अंतरराष्ट्रीय नेता हैं। उनकी साख विश्वभर में है।

कमलनाथ के विधानसभा चुनाव में 3 महीने पहले विधायकों को टिकट देने पर गृहमंत्री ने कहा कि  यह सिर्फ बैठक ही कर सकते हैं और कुछ नहीं। इनकी बाकी की बैठकों का जो हश्र हुआ है, इसका भी वही हश्र होगा। पंडोखर सरकार को मिली धमकी को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा महाराज जी की पूरी चिंता है। उनकी सुरक्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *