कमलनाथ के महाकाल सवारी में शामिल होने पर नरोत्तम का तंज, बोले- कांग्रेस पर संकट है, चुनावी हिंदू बनने की कोशिश कर रहे
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल हिंदुत्व के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। हाल में पीसीसी चीफ ने छिंदवाड़ा में बागेश्वर सरकार की रामकथा करवाई थी। अब 14 अगस्त को महाकाल की सवारी में शामिल होंगे। वे महाकाल का पूजन भी करेंगे।
इस गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। शुक्रवार को गृहमंत्री ने कहा- महाकाल की सवारी में कमलनाथ अभी तक क्यों नहीं गए? वह तो मध्यप्रदेश में लंबे समय से सांसद रहे हैं। केंद्रीय मंत्री रहे, मुख्यमंत्री रहे तब क्यों नहीं गए? अब इसलिए जा रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस पर संकट है। कांग्रेस को बचाने के लिए अब जो छद्म धर्मनिरपेक्षता वाली राजनीति कर चुनावी हिन्दू बनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।
कमलनाथ अपना ही ट्वीट नहीं बोल पाएंगे
गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ द्वारा शायराना अंदाज में किए गए ट्वीट (उनकी हजारों बातों में हर बात थी, सिवाय उसके जिसकी दरकार थी। मतलब की बात मिनटों में होती है, घंटों में नहीं। ‘जवाब’ और ‘जवाबदेही’ लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है, जनता पर अहसान नहीं।) पर गृहमंत्री ने कहा- कमलनाथ ने जो ट्वीट किया है, वह कमलनाथ जी स्वयं नहीं बोल पाएंगे। ट्वीट किसी और ने किया होगा। वो तो स्वयं याद करके भी नहीं बोल सकते।
पीएम मोदी सागर दौरे पर, जनता स्वागत को आतुर
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पीएम नरेन्द्र मोदी के सागर दौरे को लेकर कहा- सबसे लोकप्रिय नेता, भारत के गौरव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश की धरा पर होंगे। यह हमारा सौभाग्य है कि वह हमारे बीच में 100 करोड़ की लागत से बना रहे पूज्य संत रविदास जी के मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। एक श्रृंखला है आप देखें, चाहे वह भगवान श्रीराम के मंदिर की बात हो, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की बात हो, बाबा महाकाल की बात हो, यह लंबी श्रृंखला है। इस श्रृंखला में संत रविदासजी के मंदिर की नींव रखी जा रही है।
सर तन से जुदा के नारे लगाने वाले संभल जाएं
रतलाम में सर तन से जुदा के नारे लगाने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- यह राजस्थान नहीं है, ना यहां कांग्रेस की सरकार है। यह मध्यप्रदेश है। ऐसे आतंकी नारे लगाने वालों को 24 घंटे में पता चल जाएगा। समझ जाएं, वरना क्या-क्या जुदा हो जाएगा, उनको समझ नहीं आएगा। एफआईआर दर्ज हो गई है। अपराधी चिन्हित हो गए हैं, जल्दी पुलिस हिरासत में होंगे।