जबलपुर में मुस्लिम महिलाओं ने किया प्रदर्शन, मौलाना की गिरफ्तारी का विरोध जताया

जबलपुर। जबलपुर में मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी के विरोध में मुस्लिम महिलाएं सड़क पर उतर आईं। सोमवार को सुब्बाशाह मैदान से मुस्लिम महिलाओं ने मौन जुलूस निकाला। रद्दी चौकी गाजीबाग में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
विरोध में शामिल आलिमा ने कहा कि गुजरात में 31 जनवरी को मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को भड़काऊ भाषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मौलाना अजहरी साहब ने एक शायरी की थी। शायरी में भड़काऊ भाषण का आरोप बेबुनियाद है। मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि शेरो-शायरी गुनाह तो नहीं है। मौलाना साहब ने शेर ही पढ़ा था, जिस पर उन्हें जेल में डाल दिया गया। मुस्लिम महिलाओं मांग की है कि मौलाना मुफ्ती अजहरी साहब को जल्द रिहा किया जाए।