Wednesday, July 9, 2025
MPCRIME

रात में हत्या के आरोपी को पकड़कर लाई मुरैना पुलिस, सुबह फंदे पर मिला शव

Murder Accused Committe Suicide in Police Station In Morena
युवक के शव को पीएम के लिए ले जाया गया।

मुरैना। मुरैना के सिविल लाइन थाने में रविवार सुबह हत्या के आरोपी ने खुदकुशी कर ली। उसने अपने गमछे का फंदा बनाकर खिड़की की ग्रिल से फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही एसपी समीर सौरभ भी मौके पर पहुंच गए।

शनिवार रात करीब 10 बजे बालकृष्ण जाटव (31) उर्फ शनि पुत्र काशीराम जाटव को हत्या के आरोप में अरेस्ट करके लाई थी। दिसंबर 2023 में अशोक जाटव नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में बालकृष्ण आरोपी था। अशोक रिश्ते में बालकृष्ण का जीजा लगता था।

मौके पर एसपी समेत FSL डॉक्टरों की टीम भी पहुंच गई है। तहसीलदार और SDM भी मौके पर पहुंच गए। एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

Murder Accused Committe Suicide in Police Station In Morena

मुरैना एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का था। उसके खिलाफ चार से पांच केस अलग-अलग थानों में दर्ज थे।  प्रथम दृष्टया गमछे से फांसी लगाई जाना पाया गया है।

परिजन बोले- चार दिन पहले लाई थी पुलिस

बालकृष्ण ग्वालियर के लक्ष्मणपुर जलालपुर वार्ड 63 का रहने वाला था। मुरैना में अपनी मामी के यहां अंबेडकर नगर जौरा रोड पर रहता था। वह यहां फैक्ट्री में मजदूरी करता था। परिजन का आरोप है कि पुलिस उसे चार दिन पहले लेकर गई थी। पुलिस ने मौत का खुलासा नहीं किया है।

Murder Accused Committe Suicide in Police Station In Morena

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *