Monday, December 9, 2024
MPCRIMENation

मिसेज सेंट्रल इंडिया नेहा तिवारी का क्राउन चोरी, कोरिया में होने वाले इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन पर संकट

Mrs Central India Neha Tiwari's Crown Stolen From Bhojpur Club Bhopal
नेहा तिवारी ने 2023 में मिसेज सेंट्रल इंडिया का ताज जीता था।

भोपाल। भोपाल के भोजपुर क्लब से मिसेज सेंट्रल इंडिया का क्राउन चोरी हो गया। नेहा तिवारी ने 2023 में मिसेज सेंट्रल इंडिया का खिताब जीता था। घटना शनिवार शाम नारी शक्ति सम्मान समारोह के दौरान हुई। नेहा को अगले हफ्ते कोरिया में होने वाले इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन मिसेज इंडियन ओशन 2024 में पार्टिसिपेट करने जाना है। ऐसे में  कॉम्पिटिशन पर संकट आ गया है। नियम के मुताबिक वे बिना ताज के इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

Mrs Central India Neha Tiwari’s Crown Stolen From Bhojpur Club Bhopal

फोटोशूट के लिए टेबल पर रख दिया था क्राउन

रविवार शाम नेहा ने हबीबगंज थाने में शिकायती आवेदन भेजा। इसमें बताया कि शनिवार शाम नारी शक्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम का समापन हो रहा था। फोटोशूट चल रहा था। उन्होंने क्राउन को स्टेज के करीब रखी टेबल पर रख दिया था। 10 मिनट बाद वे क्राउन लेने पहुंची, तो वो गायब था।

भोजपुर क्लब एलीट वर्ग के लोगों का

भोजपुर क्लब एलीट वर्ग का सोशल क्लब माना जाता है। यहां चोरी होना हैरानी की भी बात है। कार्यक्रम में महापौर मालती राय समेत कई हाई प्रोफाइल महिलाएं मौजूद थीं। टीआई अजय कुमार सोनी ने बताया कि नेहा से फोन पर संपर्क किया है। जल्द उन्होंने थाने आकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

Mrs Central India Neha Tiwari’s Crown Stolen From Bhojpur Club Bhopal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *