बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को MP हाईकोर्ट का नोटिस, ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ बुक को तीसरा बच्चा बताने पर विवाद

जबलपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (जबलपुर) ने नोटिस जारी किया है। नोटिस बुक ‘करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल’ के मामले में दियागया है। किताब के बाइबल शब्द पर आपत्ति जताई गई है।
जस्टिस जीएस अहलूवालिया की सिंगल बेंच ने बुक की को-ऑथर अदिति शाह भीमजियानी, अमेजन इंडिया और जगरनाट बुक्स से भी जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी।
हाईकोर्ट में एडवोकेट क्रिस्टोफर एंथोनी ने 2022 में याचिका लगाई थी। पहली सुनवाई अगस्त 2022 में हुई थी, तब हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को भी पार्टी बनाने के लिए कहा था। बाद में मामला ठंडा पड़ गया। एंथोनी के कोर्ट में मेमोरेंडम लगाने के बाद 10 मई को सुनवाई हुई।
याचिका में दलील दी गई है कि नाम में बाइबल जोड़ने से ईसाई धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुईं। एंथोनी का कहना है कि बाइबल ईसाई धर्म का धार्मिक ग्रंथ है। प्रभु यीशू की शिक्षा का वर्णन इस पवित्र पुस्तक में पाया जाता है। करीना की किताब में बाइबल का इस्तेमाल ठेस पहुंचाने वाला है।
MP High Court notice to Bollywood actress Kareena Kapoor
तीन साल पहले लॉन्च की थी बुक
करीना कपूर ने 9 अगस्त 2021 को प्रेग्नेंसी पर लिखी यह किताब लॉन्च की थी। उन्होंने इस किताब को तीसरा बच्चा कहा था। किताब की लॉन्चिंग पर उन्होंने ऑनलाइन करण जौहर से चर्चा की और प्रेग्नेंसी के दौरान जीवन में आए उतार-चढ़ावों पर बात की। करीना ने बताया कि पहली प्रेग्नेंसी के मुकाबले दूसरी प्रेग्नेंसी उनके लिए कठिन रही।
इंदौर में Akshay Kanti Bam के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
‘किताब मेरी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान शारीरिक और भावनात्मक अनुभवों को बताती है’
करीना ने 9 जुलाई 2021 को इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया। वह पूछती हैं, ‘क्या बेक हो रहा है?’ इसके बाद माइक्रोवेव से किताब निकालकर कहती हैं, ‘ये बेक हो रहा है।’ कैप्शन में लिखा था, ‘मेरी गर्भावस्था और मेरी ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ लिखना, यह एक यात्रा रही है।’
उन्होंने लिखा था, ‘कुछ अच्छे दिन और कुछ बुरे दिन थे, कुछ दिनों में मैं काम पर जाने के लिए उतावली थी, लेकिन कुछ दिनों में मैं बिस्तर से उठने के लिए भी जूझ रही थी। यह किताब मेरी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान शारीरिक और भावनात्मक अनुभवों को बताती है। कई मायनों में यह किताब मेरे तीसरे बच्चे की तरह है, गर्भाधान से लेकर आज इसके जन्म तक।’
सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों समेत 6 की मौत
करीना 21 फरवरी को दोबारा मां बनी थीं
करीना ने 21 फरवरी 2021 को दूसरे बेटे को जन्म दिया था। बेटे का नाम पहले जेह अली खान बताया जा रहा था, लेकिन अपनी बुक में करीना ने बेटे का नाम जहांगीर बताया। इससे पहले करीना 2016 में पहली बार मां बनी थीं और उन्होंने तैमूर को जन्म दिया था। करीना ने सैफ अली खान से 2012 में शादी की थी।