CM का ऐलान- SC-ST स्टूडेंट्स के लिए नीट-जेईई कोचिंग की फीस भरेगी सरकार; 5 बड़े शहरों में CLAT की भी कोचिंग फ्री
खंडवा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के एससी-एसटी स्टूडेंट्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि एससी/एसटी स्टूडेंट्स को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन संभागों में नीट, जेईई, क्लैट की फ्री कोचिंग दी जाएगी।
सीएम रविवार को खंडवा के खालवा में जनजातीय छात्र प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि आकांक्षा योजना के तहत प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा जैसे- जेईई (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन), नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट), एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइेंस) और क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) के लिए कोचिंग की सुविधा दी जा रही है। 5 बड़े नगरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में स्टूडेंट्स फ्री कोचिंग कर सकेंगे।
सीएम ने कहा कि जिन बच्चों की पूरी व्यवस्था करना है। मैं यहीं से घोषणा करता हूं कि कोचिंग क्लास में जाना, आपका पैसा हमारी सरकार भरेगी।
MP GOVT will Provide Free Coaching For NEET And JEE , To SC-ST Students
जनजातीय वर्ग के लिए ये घोषणाएं भी
– प्रदेश के 89 विकास खंड में 100-100 सीटर आवासीय छात्रावास बनेंगे।
– छात्रावासों की मैस में आधुनिक रोटी मेकर मशीन लगेगी।
– हरसूद में बालिका खेल परिसर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की व्यवस्था करेंगे।
– युवाओं के लिए उद्योगों की स्थापना पर रियायत मिलेगी।
– नए कन्या परिसर भी शुरू किए जाएंगे।
KBC में 50 लाख जीतने वाला सम्मानित
कार्यक्रम में सीएम ने कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो में 50 लाख रुपए जीतने वाले बंटी वाडिया को सम्मानित किया। वाडिया ने कहा कि सीएम ने आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप के लिए सिलेक्ट किया है। बंटी ने घर में ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की। जब केबीसी के लिए सिलेक्ट हुए, तो बैंक अकाउंट में सिर्फ 240 रुपए ही थे।
MP GOVT will Provide Free Coaching For NEET And JEE , To SC-ST Students
लंदन में पढ़ने जा रहे छात्र को 35 लाख की स्कॉलरशिप
कार्यक्रम के दौरान खालवा के आशाराम पालवी को लंदन में पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी की फीस और अन्य खर्च के लिए 35 लाख रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की। उनके माता-पिता का भी अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने मंच पर आशाराम को सम्मानित किया।
यही नहीं, सीएम ने मंच पर पहुंचे आशाराम की हेयर स्टाइल तीन बार अपने हाथों से ठीक भी की। खालवा के गारबेडी गांव में रहने वाले आशाराम का इसी साल विदेश में पढ़ाई के लिए सिलेक्शन हुआ है। वह लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ लाईस्टर में जियोग्राफिकल इन्फॉर्मेंशंस साइंस में MSc करेंगे।
70 छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप
जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन और भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने बताया कि राज्य सरकार की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत से 70 स्टूडेंट्स विदेश में पढ़ाई के लिए सिलेक्ट किए जा चुके हैं। इन स्टूडेंट्स में से 5 का सम्मान किया गया।
MP GOVT will Provide Free Coaching For NEET And JEE , To SC-ST Students
इंदौर-भोपाल के दो-दो स्टूडेंट्स भी सम्मानित
इंदौर के भरत चोपड़ा और लॉरेंस डेविड का सिलेक्शन भी विदेश में पढ़ाई के लिए हुआ है। भोपाल जिले के सौरभ सिंह (चयन वर्ष 2018-19) व इंदौर जिले के लोकेश पडगिल (चयन वर्ष 2021-22) का सम्मान किया गया। दोनों विदेश में पढ़ाई कर वापस आ चुके हैं।
सौरभ सिंह ने बिजनेस ऑफ होटल मैनेजमेंट स्कूल, स्विट्जरलैंड से एमबीए ग्लोबल मार्केटिंग का एक वर्षीय कोर्स किया है। लोकेश पडगिल ने यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाईड, ग्लासगो, यूनाइटेड किंगडम (यूके) से एमएससी मार्केंटिंग का एक वर्षीय कोर्स किया है।
MP GOVT will Provide Free Coaching For NEET And JEE , To SC-ST Students