MP बोर्ड 10वीं-12वीं का टाइम टेबल घोषित, हाईस्कूल की परीक्षा 27 और हायर सेकेंडरी के एग्जाम 25 फरवरी से
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) ने मंगलवार को हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी एग्जाम 2025 का टाइम टेबल घोषित किया है। हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च को खत्म होंगी। वहीं, हायर सेकेंडरी की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च को समाप्त होगी। दोनों परीक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगा।
फिलहाल, दोनों की क्लास के एग्जाम फॉर्म भरे जा रहे हैं। ऐसे में बोर्ड ने इस सत्र में परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स की आधिकारिक संख्या घोषित नहीं की है।
MP Board Exam Declared 2025
हाईस्कूल एग्जाम टाइम टेबल
तारीख दिन विषय
27 फरवरी गुरुवार हिंदी
28 फरवरी शुक्रवार उर्दू
1 मार्च शनिवार समस्त विषय व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
3 मार्च सोमवार अंग्रेजी
5 मार्च बुधवार मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी
मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए
चित्रकला, गायन वादन, तबला पखावज, कंप्यूटर
6 मार्च गुरुवार संस्कृत
10 मार्च सोमवार गणित
13 मार्च गुरुवार सामाजिक विज्ञान
19 मार्च बुधवार विज्ञान
हायर सेकंडरी एग्जाम टाइम टेबल
25 फरवरी मंगलवार हिंदी
28 फरवरी शुक्रवार अंग्रेजी
1 मार्च शनिवार उर्दू, मराठी
4 मार्च मंगलवार फिजिक्स, इकोनॉमिक्स, एनिमल हसबेंडरी मिल्क ट्रेड
पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिशरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय
कला का इतिहास
5 मार्च बुधवार बायोटेक्लॉलोजी, गायन वादन, तबला पखावज
6 मार्च गुरुवार ड्राइंग एंड डिजाइन
7 मार्च शुक्रवार भूगोल, क्रॉप प्रोडेक्शन एंड हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड
डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य
8 मार्च शनिवार बायोलॉजी
10 मार्च सोमवार मनोविज्ञान
11 मार्च मंगलवार इन्फॉरमेटिव प्रैक्टिसेस
12 मार्च बुधवार संस्कृत
17 मार्च सोमवार कैमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एली.ऑफ साइंस
एंड मैथमेटिक्स यूजफुल फाॅर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग,
गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान
19 मार्च शनिवार NSQF के समस्त विषय, शारीरिक शिक्षा
20 मार्च गुरुवार सोशल साइंस
22 मार्च शनिवार कृषि, होम साइंस (कला समूह), बुक कीपिंग एंड एकांउटेन्सी
24 मार्च सोमवार राजनीति शास्त्र
25 मार्च मंगलवार गणित
पिछले सत्र में 18.22 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी 10वीं-12वीं की परीक्षा
पिछले 2023-24 सत्र में 10वीं-12वीं की परीक्षा 18.22 लाख स्टूडेंट ने दी थी। 10वीं की बोर्ड परीक्षा 9 लाख 65 हजार छात्रों ने दी थी। इसके लिए प्रदेशभर में कुल 3,868 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 7,501 केंद्रों पर हुई थी। इसमें 8 लाख 57 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
MP Board Exam Declared 2025
2023-24 सत्र में 5 फरवरी से 5 मार्च के बीच एग्जाम
2023-24 सत्र में MP बोर्ड के 10वीं के एग्जाम 5 फरवरी से 28 फरवरी के बीच हुए थे, जबकि 12वीं के बोर्ड एग्जाम 6 फरवरी से 5 मार्च के बीच हुए थे। MP बोर्ड के स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए कम से कम 33% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है। ऐसे स्टूडेंट्स इस एग्जाम में पास नहीं हो पाते हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम देना होता है।
पिछली बार 10वीं परीक्षा में 58% स्टूडेंट पास हुए
पिछले साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 58.10 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि 41.9 प्रतिशत स्टूडेंट्स फेल हो गए। यह पास होने वाले स्टूडेंट्स का 6 साल में सबसे कम प्रतिशत है।
MP Board Exam Declared 2025