चलती ट्रेन दो हिस्सों में बंटी, इंदौर से वैष्णो देवी जा रही मालवा एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी
शुजालपुर। मालवा एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर दौड़ते समय दो हिस्सों में बंट कर रुक गई। घटना शुजालपुर के पास बेरछा स्टेशन पर शनिवार दोपहर 3.55 बजे की है। ट्रेन इंदौर के महू (डॉ. अंबेडकर नगर) से कटरा( वैष्णोदेवी) के लिए रवाना हुई थी। घटना के बाद ट्रेन यहां करीब दो घंटे तक खड़ी रही।
ट्रेन में मौजूद यात्री ने बताया कि पीर उमरोद रेलवे स्टेशन के पास कपलिंग (ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ने वाले जॉइंट) खुलने से इंजन और उसके पीछे की दो बोगी अलग हो गई थी। यहां कपलिंग को ठीक कर ट्रेन को रवाना किया गया। 10 मिनट बाद बेरछा रेलवे स्टेशन आने से पहले दोबारा यह कपलिंग खुल गया।
ट्रेन का एक हिस्सा इंजन के साथ चला गया
कपलिंग खुलने के बाद ट्रेन का एक हिस्सा इंजन के साथ आगे चला गया। दूसरा हिस्सा पटरी पर ही चलता रहा। डिब्बों में कई यात्री सवार थे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
यात्री बोले-इंजन को रिवर्स आता देख पता चला
ट्रेन से दिल्ली जा रहे यात्री ने बताया कि ट्रेन चलते-चलते अचानक रुक गई। उस समय 3:45 बज रहे थे। सभी यात्री कोच से बाहर निकले, तो देखा इंजन कुछ डिब्बों के साथ रिवर्स आ रहा है। तब पता चला कि इंजन और कुछ डिब्बे अलग हो गए हैं। कपलिंग ठीक कर ट्रेन रवाना हुई। दस मिनट बाद फिर रुक गई, फिर हमने उतर कर देखा, तो इंजन से डिब्बे अलग हो गए थे।
रेल प्रवक्ता बोले- आधे घंटे में जोड़ दिए डिब्बे
रतलाम रेल प्रवक्ता खेमराज मीणा ने बताया कि इंजन कुछ दूर गया था। डिब्बों से ट्रेन को वापस जोड़ दिया गया, क्योंकि यह एलएचबी कोच हैं। ऐसे मामले में ऑटो ब्रेक एक्टिव हो जाते हैं, जिससे किकोच रुक जाते हैं। करीब आधे घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।