Sunday, July 27, 2025
MP

कुल्हाड़ी मारकर सास-बहू की हत्या, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम, पुलिस के सामने आरोपी का घर फूंका

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में सास-बहू की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। दो लोग घायल हो गए। वारदात भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव की है। वारदात से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। वे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस की मौजूदगी में ही लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी। आरोपी परिवार समेत फरार हैं। पुलिस के आश्वासन के बाद 6 घंटे बाद जाम खुला।

बरबसपुर में रहने वाले छोटन रजक और विजय प्रजापति (35) की जमीन आसपास है। दोनों परिवारों के बीच जमीन पर जाने के लिए रास्ता न देने के कारण झगड़ा होता रहता है। मंगलवार सुबह भी इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच बहस हुई। विजय की पत्नी जानकी (36), मां पहारा बाई (56) और चाचा नरेश प्रजापति भी पहुंच गए। गुस्से में छोटन ने पास ही पड़ी कुल्हाड़ी से विजय पर हमला कर दिया। यह देख विजय की पत्नी और मां उसे बचाने दौड़ी। छोटन ने दोनों के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हमले में विजय और उसके चाचा नरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों को जब इस वारदात का पता चला, तो वहां भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को कोतमा अस्पताल में भर्ती कराया।

 Mother-in-law and daughter-in-law were killed by hitting an axe, angry people blocked the house of the accused in front of the police, crime, अनूपपुर में डबल मर्डर
गांव वालों ने आरोपी के घर में आग लगा दी। पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया।

ग्रामीणों ने शव रखकर किया चक्काजाम

ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं के शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। आरोप है कि पीड़ित परिवार ने कई बार शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। ग्रामीण पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते रहे।

ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगाई आग

6 घंटे तक चक्काजाम के बाद भी पुलिस से रिस्पॉन्स न मिलने पर ग्रामीण नाराज हो गए। उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में ही आरोपी छोटन के घर में आग लगा दी। पुलिस के जवानों ने आग बुझाने का प्रयास किया।

एडीजी डीजी सागर ने कहा कि आरोपी ने दो महिलाओं की नृशंस हत्या कर दी। दो लोग गंभीर घायल हैं। आरोपी परिवार समेत फरार है। आरोपी के ऊपर 30 हजार का इनाम घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *