Friday, November 15, 2024
MPNationPolitics

MP की 230 सीटों पर 76 फीसदी से ज्यादा वोटिंग: छतरपुर में पार्षद की हत्या, दिमनी में फायरिंग; मुंगावली में टॉर्च की रोशनी में मतदान

भोपाल। मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया। इसके साथ ही 2,533 प्रत्याशियों का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हुई। हालांकि मतदान केंद्र में एंट्री ले चुके वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

कई विधानसभा सीटों पर हिंसा भी हुई। छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर और पार्षद की हत्या कर दी गई। वहीं, मुरैना के दिमनी में फायरिंग और पथराव किया गया। ग्वालियर में कांग्रेस और जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी पर केस दर्ज किया गया। मुंगावली के एक बूथ पर बिजली नहीं होने से टॉर्च की रोशनी में वोट डलवाए गए। वहीं, सिरोंज, भिंड और भोपाल में कई बूथों पर रात 8 बजे तक वोट डालने वालों की लाइन लगी रही।

चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 76 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। सबसे अधिक 85.03 प्रतिशत वोट आगर मालवा जिले में डाले गए हैं। सबसे कम आलीराजपुर जिले में 60.10% वोट पड़े। रतलाम जिले की सैलाना सीट पर सबसे ज्यादा 90% वोटिंग हुई। आलीराजपुर जिले की जोबट सीट पर सबसे कम 54.04% वोट डाले गए। हालांकि फाइनल आंकड़ा आना अभी बाकी है। पिछले चुनाव में 75.63% वोटिंग हुई थी।

सबसे कम मतदाता वाले सोनेवानी केंद्र पर 100% वोटिंग

प्रदेश में सबसे कम मतदाता वाले पोलिंग सेंटर क्रमांक-53 सोनेवानी में दोपहर 1 बजे 100% वोटिंग हो गई है। बालाघाट विधानसभा क्षेत्र में आने वाले इस दुर्गम केंद्र में कुल 42 मतदाता हैं। जिसमें 26 महिलाएं , 16 पुरुष वोटर हैं।

भोपाल में मंत्री सारंग ने युवक पर हाथ उठाया

More than 75 percent voting on 230 seats of MP: Councilor murdered in Chhatarpur, firing in Dimani; Voting in torch light in Mungawali, MP election 2023, election 2023, MP election voting, kalluram news, shivraj singh chouhan, MP election commssion, voting
मंत्री विश्वास सारंग का वीडियो सामने आया। इसमें उन्होंने एक शख्स पर हाथ उठाया।

भोपाल में मतदान केंद्र हिंद कॉन्वेंट स्कूल में विवाद हो गया। इसका वीडियो भी सामने आया। इसमें मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी विश्वास सारंग युवक पर हाथ उठाते नजर आए। इसके बाद सारंग के समर्थकों ने युवक को जमकर पीटा। वीडियो में दिख रहा है कि सारंग स्कूल में दाखिल होते हैं। वहां एक युवक ने कुछ कहते हुए वीडियो बनाया। सारंग ने उस पर हाथ उठा दिया।

इंदौर में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

इंदौर-4 विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई। वीडियो में भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशी पर हत्या का केस 

छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा की गाड़ी चला रहे पार्षद की कुचलने से मौत हो गई। मामले में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया समेत उनके 18-20 साथियों पर केस दर्ज किया गया है। वहीं, अरविंद पटेरिया ने वीडियो जारी कर कहा, कांग्रेस प्रत्याशी झूठा आरोप लगा रहे हैं।

तीन लोगों की हार्ट अटैक, एक की करंट से मौत

उज्जैन, खरगोन में दो वोटर और रायसेन के सिलवानी में पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जबकि हरदा में पोलिंग बूथ पर करंट से एक युवक की जान चली गई।

महाकौशल में पथराव, बहिष्कार

More than 75 percent voting on 230 seats of MP: Councilor murdered in Chhatarpur, firing in Dimani; Voting in torch light in Mungawali, MP election 2023, election 2023, MP election voting, kalluram news, shivraj singh chouhan, MP election commssion, voting
जबलपुर में शाम को पथराव हो गया।

जबलपुर पूर्व विधानसभा सीट के शीतला माई चौक के पास शाम करीब 6 बजे कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद के बाद पथराव हो गया। इसमें ASI गोपाल सिंह घायल हो गए।

छिंदवाड़ा के शहपुरा में मतदान का बहिष्कार: छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 165 (शासकीय शाला शहपुरा) में दोपहर 2 बजे तक एक भी वोट नहीं डाला गया। यहां कुल मतदाता 1062 हैं। अधिकारियों ने ग्रामीणों से मतदान की गुजारिश की, लेकिन अभी तक कोई भी वोट देने नहीं आया है।

ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी पर केस, दिमनी में हत्या

ग्वालियर ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी साहब सिंह गुर्जर पर तिघरा थाने में केस दर्ज किया गया है। बसपा जिला अध्यक्ष सतीश मंडेलिया ने उनके खिलाफ धमकी देने की शिकायत की थी।

ग्वालियर पूर्व विधानसभा के थाटीपुर में मतदान और हार-जीत को लेकर भाजपा-कांग्रेस समर्थक भिड़ गए। इसमें एक का सिर फूट तो दूसरे के हाथ में चोट आई है।

इधर, भिंड की मेहगांव विधानसभा के मानहढ़ गांव में बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला को कुछ लोगों ने घेर लिया। शुक्ला को बचाने के लिए गार्ड ने गोली चलाई। पथराव में शुक्ला घायल हो गए।

More than 75 percent voting on 230 seats of MP: Councilor murdered in Chhatarpur, firing in Dimani; Voting in torch light in Mungawali, MP election 2023, election 2023, MP election voting, kalluram news, shivraj singh chouhan, MP election commssion, voting
मुरैना के दिमनी में पत्थरबाजी हुई।

मालवा-निमाड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तलवार से हमला 

इंदौर की महू में भाजपा कार्यकर्ता बीरबल ने कांग्रेस कार्यकर्ता दयाराम और तोलाराम पर तलवार से हमला कर दिया। पुलिस ने बीरबल को हिरासत में लिया है। महू सीट के नेव गुराड़िया गांव में भी पथराव से दो लोग घायल हो गए।

इधर, शुजालपुर में भाजपा प्रत्याशी और मंत्री इंदर सिंह परमार के समर्थकों और कांग्रेस प्रत्याशी रामवीर सिंह सिकरवार के समर्थकों के बीच तीखी नोंकझोक हो गई। इस दौरान मंत्री परमार भी मौजूद थे।

देवास के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। प्रदीप ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है।

सीएम के गृह जिले में वोटिंग का बहिष्कार

सीहोर के आष्टा, रायसेन के सांची विधानसभा के झामर, शहडोल की जैतपुर विधानसभा के नगपुरा और मलया, मैहर में विष्णुपुर और अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभा के पांच गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया। नर्मदापुरम-सिवनी मालवा के विस्थापित ग्राम नया सांकई के भी मतदान का बहिष्कार किया गया।

More than 75 percent voting on 230 seats of MP: Councilor murdered in Chhatarpur, firing in Dimani; Voting in torch light in Mungawali, MP election 2023, election 2023, MP election voting, kalluram news, shivraj singh chouhan, MP election commssion, voting
मुंगावली में टॉर्च की रोशनी में वोटिंग हुई।

नक्सल प्रभावित बूथों पर 3 बजे तक वोटिंग

बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित तीन सीटों- बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान 3 बजे खत्म हो गया। मंडला जिले के नक्सल प्रभावित 55 और डिंडौरी के 40 मतदान केंद्रों पर भी मतदान 3 बजे थम गया था।

वोटिंग का पिछले चुनाव का टूट सकता है रिकॉर्ड

इस विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव की वोटिंग का रिकॉर्ड टूट सकता है। आंकड़ें देखें तो हर घंटे 7 फीसदी वोटिंग हुई। इस हिसाब से इस बार वोटिंग का आंकड़ा 78 फीसदी के पार जा सकता है। पिछले चुनाव में 75.63 फीसदी वोटिंग हुई थी।

ये रहा वोटिंग ट्रेंड – 

सुबह 7 से 9 बजे- 11.95 %

सुबह 9 से 11 बजे- 28.32 %

सुबह 11 से 1 बजे- 45.40

दोपहर 1 से 3 बजे- 60. 32%

दोपहर 3 बजे से 6 बजे- 76 %

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *