19-20 जून तक बालाघाट-डिंडोरी से MP में एंटर होगा मानसून, 4 से 5 दिन तक हो सकता है लेट
भोपाल। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रहा मानसून की रफ्तार कमजोर पड़ गई है। इस कारण मध्यप्रदेश में तय समय से 4 से 5 दिन लेट हो सकता है। IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 19-20 जून तक बालाघाट, डिंडोरी से मानसून मध्यप्रदेश में एंटर हो सकता है। अगले 2-3 दिन में यह पूर्वी हिस्से में सक्रिय हो जाएगा।
वर्तमान दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में चक्रवाती घेरा और उत्तर प्रदेश से मेघालय तक एक ट्रफ लाइन एक्टिव है। वहीं, दक्षिण-पश्चिम हवाओं का घेरा होने से नमी आ रही है। इस वजह से प्रदेश में आंधी-बारिश की एक्टिविटी है। वहीं, अभी मानसून की गति धीमी हो गई है। इस तरह यह लेट हो सकता है।
प्रदेश में बारिश के साथ गर्मी भी
इससे पहले, शनिवार को प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिले। छिंदवाड़ा, बुरहानपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, छतरपुर का बिजावर सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 45.6 डिग्री तक पहुंच गया। टॉप-10 सबसे गर्म शहरों में खजुराहो, पृथ्वीपुर, चित्रकूट, ग्वालियर, नौगांव, सिंगरौली, सीधी, रीवा और टीकमगढ़ रहे।
Monsoon will enter MP from Balaghat-Dindori by June 19-20
खजुराहो में 45.4 डिग्री, पृथ्वीपुर, निवाड़ी और सतना के चित्रकूट में 45.2 डिग्री, ग्वालियर-नौगांव में 44.5 डिग्री, सिंगरौली में 44.3 डिग्री, सीधी-रीवा में 43.8 डिग्री और टीकमगढ़ में पारा 43 डिग्री दर्ज किया गया है।
आज कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने रविवार को इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा और बैतूल में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में लू का ऑरेंज अलर्ट और छतरपुर, निवाड़ी, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर में गर्म हवाओं का यलो अलर्ट है।
मौसम विभाग ने भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, श्योपुर कलां, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, आगर-मालवा, शाजापुर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट में आंधी, गरज-चमक का यलो अलर्ट जारी किया है।
Monsoon will enter MP from Balaghat-Dindori by June 19-20