Sunday, July 27, 2025
MPPoliticsUtility

मोहन कैबिनेट का ऐलान- ग्वालियर की तरह उज्जैन व्यापार मेले में वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर 50% छूट, इंदौर-उज्जैन रोड होगी सिक्सलेन 

Mohan Cabinet's announcement - 50% discount on vehicle registration in Ujjain trade fair like Gwalior, Indore-Ujjain road will be six lane, Kalluram News, Mohan Cabinet Meeting, Mp News
कैबिनेट बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई।

भोपाल। सीएम डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक सोमवार को हुई। डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय संत आचार्य विद्यासागर जी को श्रद्धांजलि भी दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि उज्जैन में मार्च में लगने वाले व्यापार मेले से खरीदे गए वाहनों की रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट दी जाएगी। इसके अलावा, 1700 करोड़ की लागत से इंदौर-उज्जैन रोड सिक्सलेन होगी।

संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- उज्जैन में कार्तिक मेला काफी समय से लगता आ रहा है। अगले महीने से लगने वाले मेले में ऑटोमोबाइल पर ग्वालियर मेले की तरह 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

बैठक के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से उनके बंगले पर मुलाकात की।

सिक्सलेन होगी इंदौर-उज्जैन रोड

उज्जैन सिंहस्थ की तैयारियां चल रही हैं। इंदौर-उज्जैन रोड को सिक्सलेन करने का फैसला किया है। हातोद से पैरेलल रोड बनाई जाएगी। 1700 करोड़ की लागत से यह सड़क पीपीपी मॉडल पर बनाई जाएगी।

Mohan Cabinet's announcement - 50% discount on vehicle registration in Ujjain trade fair like Gwalior, Indore-Ujjain road will be six lane, Kalluram News, Mohan Cabinet Meeting, Mp News
कैबिनेट बैठक के बाद डॉ. मोहन यादव ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात की।

ऑटोनॉमस बनाए जाएंगे कॉलेज 

विजयवर्गीय ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बडे़ विश्वविद्यालय और कॉलेज ऑटोनॉमस बनाए जाएंगे। बड़े विश्वविद्यालयों का डिवीजन किया गया है। पहले नए टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय को देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय से विभाजित कर शुरू किया जा रहा है। ये विश्वविद्यालय खरगोन में संचालित होगा। तात्याटोपे विश्वविद्यालय गुना में ग्वालियर विश्वविद्यालय से अलग कर शुरू किया जाएगा। इसमें गुना, और अशोकनगर जिले अभी लिए हैं। बाकी फैसला बाद में लिया जाएगा।

गोशालाओं को मजबूत बनाएंगे

कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि गोशालाओं को मजबूत बनाने और सामाजिक संगठनों के माध्यम से सड़क पर घूमने वाली गायों को गोशाला पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गोशालाएं आत्मनिर्भर हो सकती हैं। गोबर गोमूत्र से क्या-क्या किया जा सकता है। कई गोशालाएं ऐसी हैं, जहां गोबर से अगरबत्ती बनाई जाती हैं। गोशालाओं में गायों को मेडिकल फेसिलिटी मिले इसके लिए सरकार वृहद कार्ययोजना बना रही है।

दो नए सदस्यों की नियुक्ति

डॉ. एचएस मरकाम (सहायक प्राध्यापक दंत रोग, जबलपुर मेडिकल कॉलेज) और डॉ. नरेंद्र कुमार कोष्टी (सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र, महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय जबलपुर) को लोक सेवा आयोग में सदस्य बनाने का निर्णय हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *