देश की 11वीं स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत को मोदी ने दिखाई हरीझंडी
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को प्रदेश को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे। वे 6.45 घंटे भोपाल में रहेंगे। पीएम 10 बजे कम्बाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इसके बाद रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल-नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सवा तीन बजे हरीझंडी दिखाकर रवाना करेंगे। स्टेशन पर बच्चों से बात भी करेंगे। इस दौरान शहर के अलग-अलग स्कूलों के 216 छात्रों और रिटायर्ड शासकीय कर्मियों को ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा। बच्चे विदिशा तक ट्रेन से जाएंगे, वहां से बस से वापस आएंगे।
ऐसे होगी पीएम की एंट्री
पीएम प्लेटफॉर्म-1 की तरफ वाली सड़क से रानी कमलापति स्टेशन आएंगे। इसके लिए एक कॉरिडोर की तरह दिखने वाला रास्ता तैयार किया जा रहा है। इसके बाद पीएम सीधे मेन बिल्डिंग के प्लेटफॉर्म-1 की तरफ पहुंचेंगे। यहां पर रेलवे अधिकारियों ने मंच तैयार किया है।