Friday, November 15, 2024
MP

मोबाइल पर QR कोड स्कैन करते ही मिलेगी म्यूजियम की जानकारी, मंत्री ने लॉन्च किया ‘ऑडियो गाइड’ 

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन के 7 म्यूजियम में ‘ऑडियो गाइड’ की लॉन्च कर दी गई। मोबाइल पर QR कोड स्कैन करते ही ‘ऑडियो गाइड’ की मदद से म्यूजियम के इतिहास समेत अन्य जानकारियां मिल सकेंगी। इसकी शुरुआत पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने की। उन्होंने भोपाल से ही वर्चुअली म्यूजियम के लिए इस सुविधा को लॉन्च किया। भोपाल के राज्य संग्रहालय और जनजातीय संग्रहालय में भी सुविधा मिलेगी।

इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर मंत्री उषा ठाकुर इंदौर के लाल बाग पैलेस में 7 संग्रहालयों में क्यूआर बेस्ड ऑडियो गाइड का शुभारंभ करने वाली थीं, लेकिन किसी कारणवश दौरा रद्द हो गया। इस कारण उन्होंने भोपाल से ही शाम को वर्चुअली शुभारंभ किया। इस दौरान सभी म्यूजियम में ऑनलाइन व्यवस्था की गई थी।

पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से आमजन खासकर युवाओं को जोड़ने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की पहल है। प्रदेश के 7 संग्रहालयों में क्यूआर (QR) कोड लगाए गए हैं, जिन्हें मोबाइल फोन से स्कैन करने पर ‘ऑडियो गाइड’ के माध्यम से म्यूजियम की जानकारी मिलेगी।

अभी यहां संचालित हैं सुविधा
टूरिज्म बोर्ड सागो संस्था की मदद से कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में पहले से ही यह तकनीक संचालित कर रहा है। साथ ही लाल बाग पैलेस इंदौर में यह तकनीक टेस्टिंग मोड पर है। सागो बडी ऐप के जरिए पर्यटक मोबाइल में क्‍यूआर कोड स्‍कैन कर इतिहास को ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकेंगे। संग्रहालयों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिसे स्कैन कर इतिहास, विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकेंगे।

इनमें क्यूआर कोड
भोपाल के राज्य संग्रहालय और जनजातीय संग्रहालय, इंदौर का लालबाग पैलेस, ग्वालियर का गुजरी महल पुरातत्व संग्रहालय, धुबेला का महाराज छत्रसाल संग्रहालय और उज्जैन के वेधशाला एवं त्रिवेणी संग्रहालय में पर्यटकों को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में रोचक जानकारी मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *