Friday, November 15, 2024
CG

मंत्री उमेश पटेल के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे मंत्री 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। उनके काफिले के साथ चल रही गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दिया। जिससे वे मामूली घायल हो गए। हादसे में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। बिलासपुर में उन्होंने इलाज कराया। कार बदलकर गांव खरसिया रवाना हो गए। घटना हिर्री थाना क्षेत्र के पास की है।

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मंगलवार देर शाम रायपुर से अपने काफिले के साथ खरसिया जाने के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि घटना रात करीब 9 बजे की है।

उमेश पटेल का काफिला रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा से होकर आगे बढ़ रहा था। इस दौरान मंत्री पटेल अपनी कार में ही भोजन कर रहे थे। लिहाजा, उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी धीरे चलाने के लिए बोला। उनकी कार की रफ्तार कम हुई, तब उनके पीछे चल रहे फालोगार्ड के चालक ने ध्यान नहीं दिया और तेज रफ्तार गाड़ी से सीधे मंत्री की कार को पीछे से टक्कर मार दिया। जिसके बाद मंत्री की कार बेकाबू होकर सामने डिवाइडर से टकरा गई।

हादसे में मंत्री उमेश पटेल के सिर, पैर सहित अन्य हिस्सों में मामूली चोट आई है। घटना के बाद वे बिलासपुर पहुंचकर एक निजी सिटी स्कैन सेंटर में जांच कराया। फिर छत्तीसगढ़ भवन पहुंच गए। छत्तीसगढ़ भवन में भी डॉक्टरों की टीम ने उन्हें चेक किया।

अफसरों ने नहीं ली सुध

हादसा कितना गंभीर था इसका अंदाजा उनकी क्षतिग्रस्त कार को देखकर लगाया जा सकता है। उनकी कार आगे और पीछे से डैमेज हो गई है। उच्च शिक्षा मंत्री के हादसे की खबर सुनने के बाद भी जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने सुध नहीं ली। उनका हाल जानने तक नहीं पहुंचे। इसे लेकर कांग्रेस नेता भी आपस में तरह-तरह की चर्चाएं करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *