मंत्री तेज प्रताप ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बताया डरपोक और देशद्रोही, पूर्व मंत्री बोले-विरोध करने वाले मिट्टी में मिल जाएंगे
पटना। बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को डरपोक और देशद्रोही बताया है। उन्होंने कहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री माफी मांगें। इधर, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने भी मंत्री पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बाबा बिहार में यह नहीं कह दें कि सरकार जाने वाली है। भाजपा की सरकार आने वाली है। क्योंकि धीरेंद्र शास्त्री की भविष्यवाणी सच होती है। इसी डर से महागठबंधन के नेता लगातार विरोध कर रहे हैं। उनका विरोध करने वाले मिट्टी में मिल जाएंगे।
13 मई को पटना आएंगे धीरेंद्र शास्त्री
बता दें कि पटना से सटे नौबतपुर में 13 मई से 17 मई तक हनुमंत कथा का आयोजन होगा। इसी बीच, 15 मई को दिव्य दरबार भी लगेगा। कार्यक्रम का आमंत्रण सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी समेत सभी दलों के बड़े नेताओं को भेजा गया है। इसके पहले बिहार में बाबा पर राजनीति हो रही है। सबसे पहले तेज प्रताप यादव और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसका विरोध किया। फिर भाजपा नेता समर्थन में उतर आए।
पहले जानते हैं कि तेज प्रताप ने क्या कहा
मंगलवार को तेज प्रताप यादव ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री देशद्रोही हैं, वो डरपोक हैं। वे माफी मांगे। बाबा बागेश्वर धाम के लोग मेरे पास आकर मुझसे माफी मांग रहे हैं। मेरे दरवाजे पर आ रहे हैं। उसका वीडियो मेरे पास है। जल्द ही, वीडियो रिलीज करूंगा। इसके पहले उन्होंने कहा था कि धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा। तैयारी पूरी है…हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हैं भाई-भाई…।
पूर्व मंत्री ने कहा- विरोध करने वाले मिट्टी में मिल जाएंगे
बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री हिंदू धर्म और सनातन धर्म के बड़े धर्मगुरु हैं। उनका प्रवचन पटना में होने वाला है। उनके प्रवचन में 10 से 12 लाख लोग जुटेंगे।
उन्होंने कहा कि जो भीड़ आएगी, वह हिंदुओं की भीड़ होगी। प्रवचन सुनने आए लोग देखेंगे कि कौन लोग सनातन धर्म का विरोध कर रहा है। प्रवचन के दौरान बाबा धीरेंद्र शास्त्री घोषणा कर दें कि बीजेपी की सरकार आ रही है और महागठबंधन की सरकार जाने वाली है। इससे लाखों लोग भाजपा का समर्थन करने लगेंगे।
बीजेपी नेता नीरज सिंह बबलू ने कहा कि इसी डर की वजह से आरजेडी के नेता लगातार बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कर रहे हैं। वह नहीं चाहते हैं कि इस तरह का कोई भविष्यवाणी यहां हो। विरोध करने वाले मिट्टी में मिल जाएंगे।