मंत्री ने महिलाओं को दिए पति की शराब छुड़वाने के टिप्स; कहा- शराब घर लाकर पीने को कहें, बेलन गैंग बनाएं

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने महिलाओं को अपने पति की शराब छुड़वाने के अजीबोगरीब टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि महिलाएं बाहर शराब पीने वाले अपने पतियों से कहें कि वे शराब घर लाकर पिएं।
नारायण सिंह कुशवाह शुक्रवार को भोपाल में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाई। साथ ही शपथ भी दिलाई।
उन्होंने महिलाओं से कहा- ‘माताएं-बहनें चाहें कि मेरा पति दारू न पिएं, पहले तो उसे बताएं कि आप बाजार में मत पिओ, आप तो ले आओ, मेरे सामने पिओ। सामने पिएंगे तो उनकी लिमिट कम होती जाएगी। धीरे-धीरे वो बंद की कगार पर आ जाएगी। उसे शर्म आएगी कि मैं अपनी पत्नी और बच्चों के सामने शराब पी रहा हूं। उसे वो भी बातें बताएं कि तुम्हारे बच्चे आगे शराब पिएंगे। शराब उसकी बंद हो जाएगी, ये बिल्कुल प्रैक्टिकल है। वो शराब छोड़ेगा।’
Minister gives tips to women to get rid of husband’s alcoholism

शराब पीने वालों को बेलन दिखाएं
मंत्री ने कहा- शराब पीने वालों को महिलाएं बेलन भी दिखाएं। उन्हें खाना बनाकर मत दो। सामाजिक संस्कारों के कारण कई लोग ऐसा नहीं कर पाते, लेकिन गलत काम रोकने के लिए संस्कार आड़े नहीं आना चाहिए। महिलाएं कम्युनिटी बनाएं। बेलन गैंग बनाएं।
Minister gives tips to women to get rid of husband’s alcoholism
रथ यात्रा निकाली, नशा मुक्ति की शपथ ली
नशा मुक्ति के लिए काम करने वाले विभिन्न संगठनों ने रथ यात्रा में भाग लिया। इस मौके पर कुशवाह ने कहा कि नशे की बुराई को खत्म करने के लिए सभी धार्मिक, आध्यात्मिक संस्थाओं से सहयोग लें। इसके लिए समाज में जनजागरण करें। कार्यक्रम में गायत्री परिवार और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने नशा मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया।
Minister gives tips to women to get rid of husband’s alcoholism