Tuesday, December 10, 2024
MPPolitics

मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- नकुलनाथ के लिए छिंदवाड़ा पिकनिक स्पॉट, चुनाव ईवेंट और सांसद एंजॉय का पद

Minister Anurag Thakur said – Chhindwara picnic spot, election event and post of MP enjoy for Nakulnath, Anurag Thakur, Kalluram News, Chhindwara, Loksabha Election 2024
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छिंदवाड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

छिंदवाड़ा। केंद्रीय खेल, युवा मामलों और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- नकुलनाथ इस बार हिट विकेट या क्लीन बोल्ड होंगे। उनके लिए छिंदवाड़ा पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है। चुनाव सिर्फ ईवेंट और सांसद पद जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एंजॉय करने का साधन है।

अनुराग ठाकुर ने शनिवार को छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने यहां रोड शो भी किया। तिगांव और मोहखेड़ में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में सभा की। इससे पहले, मीडिया से बात की।

5 साल एंजॉय वाले बयान पर कसा तंज

4 अप्रैल को नकुलनाथ ने कहा था, ‘मैं आपसे 12 दिन मांगता हूं। 12 दिन काम कर लीजिए, इसके बाद 5 साल एंजॉय करेंगे।’

इस बयान पर केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा- जब आपका सांसद आपकी आवाज न बने। जुबान बंद रखे। पांच साल केवल एंजॉय करने में लगा दे। उन्होंने कहा- नकुलनाथ छिंदवाड़ा की जनता के भरोसे को हवा में उड़ाकर एंजॉय करते हैं। उनके लिए चुनाव एक इवेंट है। छिंदवाड़ा उनका पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है। उनके लिए सांसद पद जिम्मेदारी नहीं एंजॉय का पद है।

ठाकुर बोले- पदों की जिम्मेदारी नहीं जानते

ठाकुर ने कहा- नकुनाथ नहीं जानते कि सांसद के ऊपर लोकसभा क्षेत्र की जनता की जिम्मेदारी होती है। सांसद पद लोकसभा क्षेत्र की जनता का भरोसा होता है, जिसे एंजॉय कहकर खो दिया है। इस बार जनता उन्हें एंजॉय करने के लिए सभी पदों और जिम्मेदारी से मुक्त कर देगी। नकुलनाथ कभी क्षेत्र की जनता की आवाज नहीं बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *