Saturday, November 1, 2025
MPNation

दतिया नदी में गिरा मिनी ट्रक, 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत, 12 घायल; ट्रक से शादी में जा रहे थे 54 मजदूर

दतिया। दतिया में मिनी ट्रक नदी में गिर गया। हादसे में 3 बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सभी के शव निकाल लिए गए हैं। वहीं, 12 लोग घायल हो गए। 54 मजदूर मिनी ट्रक में सवार होकर शादी में जा रहे थे। ट्रक पुल पार कर रहा था, तभी बेकाबू होकर पलट गया। हादसा बुधवार सुबह  दुरसड़ा थाना क्षेत्र के गांव बुहारा में हुआ।

कलेक्टर संजय कुमार के मुताबिक बेटी की शादी के लिए एक परिवार ग्वालियर के भेलेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव जा रहा था। सभी आयशर वाहन में सवार होकर मंगलवार रात निकले थे। नदी पर नया पुल बन रहा है। आवाजाही के लिए पास ही रपटा बनाया गया था। बारिश के कारण रपटे पर एक से दो फीट पानी आ गया। ड्राइवर ने रपटा क्रॉस करने की कोशिश की। परिवार ने मना भी किया, लेकिन उसने बात नहीं मानी। नतीजा, रपटा पार करते समय ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गई।

मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल

प्रशांत (18), गुंजन (5), ईशू (5), केरव (2), पांचो बाई (45)

Mini truck fell in Datia river, 5 people including 3 children died, 12 injured; 54 laborers were going to the wedding in a truck, accident, datiya news, MP news
ट्रक नदी में गिरा, तो वहां लोगों की भीड़ लग गई।

पलभर में गाड़ी पलट गई और लोग बह गए

दुल्हन के चाचा विष्णु खटीक ने बताया कि उनकी भतीजी पूजा की शादी टीकमगढ़ के जतारा में थी। रात में गांव से निकले थे। रपटे पर पहुंचे, तो पानी ऊपर से गुजर रहा था। ड्राइवर ने रपटे पर से गाड़ी निकाल दी। पलभर में ही गाड़ी पलट गई और लोग बह गए। कुछ गाड़ी में फंसे रहे। मैंने कई लोगों को बाहर निकाला। पास के गांव वालों ने मदद की। हादसे में मेरी चाची की मौत हो गई है। एक भतीजा और दो भांजी समेत 5 की जान गई है।

मृतकों के परिजन को 4-4 लाख मुआवजा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, 5 लोगों के शव निकाले गए हैं। इनमें एक 45 साल की महिला हैं। 18 साल का युवक है और बाकी 2 से 5 साल के बच्चे हैं। मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *