Monday, July 28, 2025
Nation

राजस्थान में घर पर गिरा वायुसेना का मिग-21, 3 महिलाओं की मौत; पायलट ने पैराशूट से कूदकर बचाई जान

जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां वायुसेना का मिग-21 फाइटर जेट क्रैश होकर एक घर पर गिर गया। हादसे में घर में रहने वाली तीन महिलाओं की मौत हो गई। हादसा ट्रेनिंग उड़ान के दौरान हुआ। फाइटर जेट का पायलट सूतरगढ़ एयरपोर्ट से 25 किमी दूर मिला है।

मृतकों के नाम बशोकौर (45), बंतो (60) और लीला देवी (55) हैं। पायलट राहुल अरोड़ा (25) ने पैराशूट से कूदकर जान बचाई। उन्हें सूरतगढ़ भेजा गया है।

एयरफोर्स के मुताबिक “मिग-21 ट्रेनिंग उड़ान पर था। उड़ान के दौरान पायलट को इमरजेंसी सिचुएशन का पता चला, उसने एयरक्राफ्ट को संभालने की कोशिश की। जब वह ऐसा नहीं कर पाया, तो उसने विमान से इजेक्ट करने का फैसला किया। सूरतगढ़ एयरबेस से करीब 25 किलोमीटर पायलट मिला। उसे मामूली चोट आई है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।”

हादसे में सरोज (18, विमला (19) और वीरपाल कौर (32) घायल हुई हैं। मिग-21 क्रैश के बाद हुए धमाके से पड़ोस के दूसरे मकान की छत गिर गई। इस मकान में रहने वाली महिला को भी चोटें आई हैं।

MIG 21 crash in hanumangarh, 3 women died, rajasthan news, accident, airforce plane
हादसे में दो मकानों की छत गिर गई। दूसरे मकानों की दीवार भी क्षतिग्रस्त हुई है।

5-5 लाख रुपए मुआवजा 

हादसे में मृत महिलाओं के परिजन शवों को रखकर सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग पर अड़ गए थे। इस पर मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है, जबकि नौकरी के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। मांगों पर सहमति बनने के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

जोधपुर में मकान की दीवार तोड़ ड्राइंग रूम तक पहुंच गया था मिग

सात साल पहले जोधपुर में ऐसा ही हादसा हुआ था। 13 जून 2016 को ट्रेनिंग फ्लाइट पर उड़ा मिग-27 फाइटर प्लेन महावीर नगर में क्रैश हो गया था। वह एक घर की दीवार तोड़कर ड्रॉइंग रूम तक पहुंच गया, जहां एक महिला दो बच्चों को पढ़ा रही थीं। उन्हें चोटें नहीं आई थीं। पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीपक कांडपाल पैराशूट की मदद से कूद गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *