Friday, November 15, 2024
MPUtility

इंदौर में जाम गेट के पास पहाड़ धंसने से महू-मंडलेश्वर रोड बंद; जेसीबी से हटाया मलबा; रूट किया डायवर्ट

Mhow-Mandaleshwar road closed due to landslide near Jam Gate in Indore; Debris removed from JCB; routed diverted, Indore, Indore Accident, Kalluram News, Today Updates
जाम गेट के पास सोमवार सुबह पहाड़ धंसने से सड़क पर मलबा आ गया।

इंदौर। इंदौर के पास सोमवार सुबह जाम गेट के नीचे बागदरा में चट्‌टान धंस गई। पहाड़ का मलबा धंसक कर सड़क पर आ गया। इससे महू-मंडलेश्वर रोड बंद हो गया। दोनों ओर गाड़ियों की लाइन लग गई। बड़ी गाड़ियों के लिए रूट को डायवर्ट किया गया। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया।

घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे की है। प्रशासन ने लोगों से मंडलेश्वर, महेश्वर, खरगोन जाने के लिए फिलहाल इस रोड का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है।

दोपहर 3 बजे तक जेसीबी से एक तरफ का मलबा हटाकर ट्रैफिक शुरू किया गया। बड़े वाहनों को राऊ-खलघाट मार्ग में डायवर्ट किया गया है।

घटना के बाद महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र के आशापुरा गांव में बैरिकेडिंग कर घाट तरफ एंट्री रोकना पड़ी। चश्मदीदों ने बताया कि जब चट्‌टानें गिरीं, तो वहां से गुजर रहे लोगों ने जैसे-तैसे जान बचाई। मंडलेश्वर और बड़गोंदा पुलिस के जवान ट्रैफिक बहाल करने की कोशिश में लगे हैं।

Mhow-Mandaleshwar road closed due to landslide near Jam Gate in Indore; Debris removed from JCB; routed diverted, Indore, Indore Accident, Kalluram News, Today Updates
घटना के बाद जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया।

गांव वाले बोले- आए दिन होते हैं ऐसी घटनाएं

सूचना पर रोड ठेकेदार के कर्मचारी भी पहुंचे। ग्रामीणों के मुताबिक जहां पहाड़ गिरने की घटना हुई है, उससे थोड़ी दूरी पर भी पहाड़ का हिस्सा अभी भी लटक रहा है। इस मार्ग पर रोजाना पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर गिरने की सूचना आती है। इसके चलते कई बार वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं।

जहां घटना हुई है, वहां की रोड करीब आठ साल पहले बनी है। पहाड़ काट कर सड़क बनाई गई। नियम के मुताबिक पहाड़ को नेट से कवर कर फिलिंग नहीं की गई। बारिश के समय चट्‌टान कट-कट कर झरने के रूप में हो गई है। ग्रामीणों के मुताबिक पहाड़ अंदर से खोखला है। जिस कारण आए दिन घटना होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *