ग्वालियर से जौरा तक मेमू ट्रेन, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुरैना। ग्वालियर-सुमावली मेमू स्पेशल ट्रेन को अब जौरा तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन ग्वालियर से रायरू, बानमोर और सुमावली होते हुए जौरा तक जाएगी। शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वे ट्रेन सवार होकर जौरा पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जौरा रेलवे स्टेशन पर नगर पालिका अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर से श्योपुर तक नैरोगेज ट्रेन लाइन को ब्रॉड गेज में परिवर्तित किया गया है। मेमू ट्रेन का जौरा तक विस्तार होने से लोगों के लिए ग्वालियर तक का सफर आसान होगा।
नगर पालिका अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने ट्रेन के लिए नरेंद्र सिंह तोमर सहित सभी का आभार जताया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश मित्तल, राधा मोहन शर्मा, उर्मिला त्यागी, वरिष्ठ समाजसेवी एचएल विद्यालय की संचालक एलएन त्यागी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शगुन चंद्र जैन, मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, राष्ट्रीय युवा योजना गांधी आश्रम की शीतल जैन, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट रेलवे हरिओम शर्मा, स्टेशन मास्टर सागर कुमार मीणा, एडवोकेट दिनेश सिंह सिकरवार, भोलाराम बाथम, समाजसेवी मयंक अवस्थी समेत आदि लोग उपस्थित रहे
ट्रेन का टाइम टेबिल
- ट्रेन क्रमांक 018 93 ग्वालियर से सुबह 6:00 बजे चलकर 8:00 बजे जौरा आएगी। यहां से 8:25 बजे ट्रेन वापस ग्वालियर के लिए रवाना होगी।
- ट्रेन क्रमांक 01895 ग्वालियर से 11:15 पर चलकर 1:15 बजे जौरा आएगी।
- ट्रेन क्रमांक 01897 2:10 पर यहां से ग्वालियर रवाना होगी। यही ट्रेन 4:25 पर ग्वालियर से वापस जौरा पहुंचेगी।
- शाम 7:20 पर ट्रेन जौरा से वापस ग्वालियर के लिए रवाना होगी।