Friday, November 15, 2024
MPNationPolitics

मंत्रिमंडल विस्तार पर मंगलवार को फिर बैठक, क्षेत्र-जाति समीकरण और सीनियर पर पेंच

भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव कैबिनेट के नामों को लेकर निर्णय नहीं हो पाया है। इसके लिए दिल्ली में मंगलवार को एक बार फिर बैठक होगी। बताया जाता है कि क्षेत्र-जाति और  सीनियर विधायकों पर पेंच फंसा है।

इसस पहले, कहा जा रहा था कि मंगलवार को मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण कर सकता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मंगलवार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह भी दिल्ली जा रहे हैं। वे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा करेंगे

दोनों डिप्टी सीएम बोले- शीर्ष नेतृत्व तय करेगा 

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि मंत्रिमंडल के नाम शीर्ष नेतृत्व तय करेगा। यह हमारे हाथ में नहीं है। वहीं, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि अभी तारीख बताना संभव नहीं, क्योंकि केंद्रीय नेतृत्व को निर्णय करना है।

रविवार रात जेपी नड्डा के घर घंटेभर मंथन

बता दें कि रविवार देर शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर करीब एक घंटे तक चर्चा हुई थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल, बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल मौजूद रहे। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल हुए।

इसके बाद कहा जा रहा था कि मंत्रिमंडल के नाम साफ हो गए हैं। जल्दी ही शपथ दिलाई जा सकती है। माना जा रहा है कि मंगलवार को होने वाली बैठक में नामों की सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक सांसद से विधायक बने राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल, रीति पाठक और राव उदय प्रताप सिंह के साथ ही कैलाश विजयवर्गीय को मंत्री बनाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *