मोबाइल छीनकर भागे दोस्त का पीछा करते हुए छत से गिरी मेडिकल स्टूडेंट, घायल
ग्वालियर। ग्वालियर में BHMS (बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी) की छात्रा संदिग्ध हालात में छत से गिर गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार दोपहर 1.30 बजे बलवंत नगर विश्वविद्यालय इलाके की है।
दरअसल, एक लड़का छात्रा का मोबाइल छीनकर भागा था, जिसके पीछे भागते समय वह दत से गिर गई। छात्रा कभी उसे मुंहबोला भाई बता रही है, तो कभी दोस्त। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड की रहने वाली भारती (25) पुत्री सुरेन्द्र सिंह ग्वालियर में BHMS कर रही है। वह सोफिया कॉलेज की छात्रा है। सिटी सेंटर के पास बलवंत नगर में किराए पर रहती है। मंगलवार को वह घर की एक मंजिल ऊंची छत पर बैठी थी। इसी दौरान वहां एक लड़का आया और छात्रा का मोबाइल छीन ले गया। इसके बाद छात्रा ने उससे मोबाइल वापस लाने के लिए दौड़ लगा दी। इसी समय वह छत से गिर गई।
हालांकि पुलिस को सूचना मिली थी कि छात्रा छत से कूद गई है। छात्रा के हाथ में फैक्चर के साथ ही शरीर में कई जगह चोट है।
अलग-अलग बयान दे रही छात्रा
मामले में छात्रा अलग-अलग बयान दे रही है। छात्रा ने पहले उस लड़के को अपना दोस्त बताया था फिर मुंह बोला भाई बताने लगी। लड़के ने मोबाइल क्यों छीना, तो इस पर छात्रा कुछ नहीं बोल रही। पुलिस उस लड़के की तलाश कर रही है।
सीएसपी विश्वविद्यालय रत्नेश सिंह तोमर का कहना है कि छात्रा से पूछताछ की जाएगी।