मेडिकल स्टोर संचालक से दिनदहाड़े मारपीट, चाकू मारा; खून से लथपथ पकड़ने दौड़ा, लेकिन आरोपी भागे
बिलासपुर। बिलासपुर में मेडिकल स्टोर संचालक पर दो बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने दिनदहाड़े युवक को मारपीट की और चाकू मारा। इसके बाद खून से लथपथ युवक आरोपियों को पकड़ने भी दौड़ा, लेकिन आरोपी पत्थर मारकर भाग निकले। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई है। घटना सोमवार दोपहर की है, लेकिन इसका वीडियो दूसरे दिन यानि मंगलवार को सामने आया।
विवाद सिग्नल पर साइड देने से जुड़ा है। धूमा सिरगिट्टी के रहने वाले भानूप्रताप पटेल मेडिकल संचालक है। वह काम से कलेक्ट्रेट जाने के लिए निकला था। वह बाइक से गांधी चौक पहुंचा था, जहां सिग्नल रेड था। वह गाड़ी रोक कर खड़ा हो गया।
स्कूटी पर सवार थे बदमाश
बताया जा रहा है कि उसी समय पीछे से सफेद रंग की स्कूटी से दो लड़के पहुंचे और साइड मांगने लगे। भानुप्रताप ने रेड सिग्नल होने की बात कही, तब बदमाश गाली देने लगे। मना करने पर बदमाश भड़क गए। बीच सड़क में स्कूटी खड़ा कर भानूप्रताप के साथ मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते बदमाशों ने चाकू निकाल कर हमला भी कर दिया।
कोतवाली टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों का बयान लिए। साथ ही, सीसीटीवी का फुटेज की भी जांच की गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाश स्कूटी से उतरकर मेडिकल स्टोर संचालक पर चाकू मारते नजर आ रहे हैं।
दोनों आदतन बदमाश, एक अरेस्ट
इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक ने एक बदमाश को पकड़ लिया, तब उसे छुड़ाने के लिए दूसरा बदमाश पत्थर मारकर भाग गया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने सरफू और उसके नाबालिग दोस्त के रूप में आरोपियों की पहचान की है। इसमें नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आदतन अपराधी हैं।
किसी ने भी नहीं की मदद
घटना के दौरान मेडिकल संचालक ने बहादुरी भी दिखाते हुए हमलावरों को पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन घायल होने से वे ऐसा नहीं कर सका। आरोपियों ने उन पर पत्थर से हमला भी कर दिया। इस दौरान आसपास के दुकानदार व राहगीर तमाशा देखते रहे। किसी ने भी मदद तक करने की कोशिश नहीं की।