जबलपुर में पारिवारिक विवाद में सामूहिक खुदकुशी, रेलकर्मी, पत्नी और दो बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदा

जबलपुर (वाजिद खान)। जबलपुर में बुधवार सुबह भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में रेलवे कर्मचारी ने परिवार के साथ खुदकुशी कर ली। वह पत्नी और दो बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूद गया। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है।
सिहोदा गांव में रहने वाले नरेंद्र चढ़ार (32) रेलवे में ग्रुप – डी कर्मचारी (चाबीदार) थे। उन्होंने पत्नी रीना चढ़ार (26) के साथ उन्होंने बेटी सानवी (6) और मानवी (3 महीने) के साथ आत्महत्या कर ली। जीआरपी और भेड़ाघाट थाना पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
पुलिस के मुताबिक भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन से नजदीक चारों के शव कटे हुए मिले थे। घटनास्थल से थोड़ी दूर बाइक भी मिली है।
मां बोली- सुबह बाइक से अकेले जाते देखा था …
रेलकर्मी दो बहनों में सबसे छोटे और इकलौते भाई थे। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। पिता का भी निधन हो चुका है। रेलकर्मी घर पर मां, पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। रेलकर्मी की मां ने बताया कि रात को मैं छत पर सो गई थी, जबकि बेटे – बहू और बच्चियां नीचे सो रहे थे। सुबह 4 बजे देखा तो बेटा अकेले बाइक से जा रहा था। वह नर्मदा नहाने जाया करता था, इसलिए तब यही लगा। सुबह 7 बजे उठी, तो देखा कि बहू और बच्चियां भी गायब थे।
Mass suicide over family dispute in Jabalpur
साथी कर्मचारी बोले- हंसमुख स्वभाव था
साथी कर्मचारी रेलवे ट्रैकमेन राजेंद्र मरावी ने बताया कि नरेंद्र का हंसमुख स्वभाव था। सभी से हंसकर बात करते थे। साफ और सुलझे हुए शख्स थे। उनके चेहरे पर परेशानी और शिकन नहीं देखी।
बड़े पिता जवाहरलाल चढ़ार ने बताया कि कभी बेटे-बहू में लड़ाई – झगड़े जैसी बात नहीं सुनी। 3 जून को ही गांव आरछा आया था। हमारी बातचीत हुई, दिनभर रहा, शाम को जबलपुर लौटा था।
Mass suicide over family dispute in Jabalpur