Friday, November 15, 2024
MPCRIMENation

छिंदवाड़ा में सामूहिक हत्याकांड, युवक ने पत्नी, मां-बहन, भाई-भाभी और भतीजा-भतीजियों को कुल्हाड़ी से काटा; फिर खुद भी फंदे पर झूला

Mass massacre in Chhindwara, youth killed wife, mother-sister, brother-sister-in-law and nephew-nieces with an axe; then he himself hanged himself, Kalluram News, Today Updates, Crime, Murder, Chhindwara
आरोपी ने परिवार के आठ लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में दिलदहला देने वाला सामूहिक नरसंहार हुआ। यहां आदिवासी युवक ने परिवार के आठ लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फंदे पर झूल गया। आरोपी ने पहले अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर मां-बहन, भाई-भाभी और दो मासूम भतीजियों-भतीजे को मार डाला। ताऊ के घर जाकर 10 साल बच्चे पर भी हमला किया, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सभी के शव घर में लहूलुहान हालत में मिले। इस वारदात के बाद से गांव के लोग दहशत में आ गए हैं। ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात है।

वारदात तामिया तहसील में थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है। मंगलवार-बुधवार की रात 2.30 बजे आरोपी दिनेश उर्फ भूरा ने पत्नी (23), मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (5), दो भतीजी (4 और डेढ़ साल) को मार डाला।

फिलहाल कारण सामने नहीं आ सका है। एसपी मनीष खत्री का कहना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

युवक ने इनकी हत्या के बाद सुसाइड किया

वर्षा बाई (23) आरोपी की पत्नी, सियाबाई सुइयाम (55) मां, पार्वती सुइयाम (16) बहन, श्रवण (35) बड़ा भाई, बारातो बाई (30) भाभी, कृष्ण सुइयाम (5) भतीजा, सेवंती सुइयाम (4) भतीजी, दीपा सुइयाम (डेढ़ साल) भतीजी।

घायल इशू (10) पिता आफलिया सुइयाम आरोपी के बड़े पिता के बेटे का बेटा है।

Mass massacre in Chhindwara

घर में हत्या कर पहुंचा ताऊ के घर
SP ने बताया कि बोदल कछार में आरोपी दिनेश का घर गांव में एक तरफ है। यहां बसाहट कम है। परिवार के सभी लोगों की हत्या करने  के बाद वह रात में ही 50 मीटर दूर ताऊ के घर पहुंच गया। यहां उसने 10 साल के बच्चे पर हमला किया, कुल्हाड़ी बच्चे के जबड़े पर लगी। इतने में उसकी दादी ने आकर शोर मचाया, तो आरोपी भाग निकला। आसपास के लोग भी जुट गए और पुलिस को खबर की।

SP के मुताबिक पुलिस ने जंगल में सर्चिंग की। गांव से 150 मीटर दूर नाले के किनारे आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला। बच्चे को छिंदवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है।

Mass massacre in Chhindwara, youth killed wife, mother-sister, brother-sister-in-law and nephew-nieces with an axe; then he himself hanged himself, Kalluram News, Today Updates, Crime, Murder, Chhindwara
वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मौके पर पुलिस बल भी तैनात है।

SP मनीष खत्री के मुताबिक आरोपी की शादी ठीक 8 दिन पहले यानी 21 मई को ही आरोपी की शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि दिनेश मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसने अपनी नई नवेली दुल्हन को भी मौत के घाट उतार दिया। पूर्व में उसका होशंगाबाद (नर्मदापुरम) में इलाज भी चला है। पुलिस को तड़के 3 बजे घटना की सूचना मिली।

Mass massacre in Chhindwara

मंत्री उइके बोलीं- राजनीति कर रहा विपक्ष

मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि आरोपी मेंटली डिस्टर्ब था। विपक्ष मामले को लेकर फिजूल राजनीति कर रहा है।

पीसीसी चीफ ने लिखा- गरीबी, बेरोजगारी ने परिवारों को तनाव में धकेला
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर सच्चाई सामने लाने की मांग की। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘मध्यप्रदेश सरकार से घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग करता हूं।’

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी एक्स पर लिखा, ‘मध्यप्रदेश जंगलराज की पराकाष्ठा को पार कर चुका। गरीबी, बेरोजगारी और आर्थिक तंगी ने बड़ी संख्या में परिवारों को तनाव और अवसाद में धकेल दिया है। महंगाई ने ग्रामीण इलाकों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *