Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

रतलाम में अफेयर के शक में शादीशुदा गर्लफ्रेंड की गला घोंटकर हत्या, नदी में फेंका शव

Married girlfriend strangled to death on suspicion of affair in Ratlam, body thrown in river, Ratlam, Kalluram News, Today Updates, Murder, Crime
इसी बंगले में आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या की है।

रतलाम। रतलाम में अफेयर के शक में शादीशुदा महिला की उसके प्रेमी ने साथ के साथ मिलकर हत्या कर दी। इसके बाद शव 40 किलोमीटर दूर झाबुआ जिले में माही नदी में फेंक आया। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

रतलाम की रहने वाली 39 साल की महिला का शव 25 मई को मिला था। हत्या 23 मई को की गई। शिनाख्त 28 मई को हो सकी थी।

सोमवार को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी संतोष राव (39) निवासी हाकिमवाड़ा (रतलाम) है। महिला के साथ उसके पिछले एक साल से अवैध संबंध थे। दूसरा आरोपी लोकेंद्र भवन मार्ग रोड पर मुफद्दल विला बंगले का चौकीदार सलमान (32) है। संतोष लोडिंग ऑटो चलाता था, सलमान से उसकी दोस्ती है।

Married girlfriend strangled to death on suspicion of affair in Ratlam

शक था किसी और से रिलेशन बनाए
एसपी के मुताबिक महिला 23 मई की शाम 4 बजे घर से बाजार जाने का कहकर निकली थी। देर रात तक नहीं लौटी तो परिवार ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

Married girlfriend strangled to death on suspicion of affair in Ratlam, body thrown in river, Ratlam, Kalluram News, Today Updates, Murder, Crime
25 मई को महिला का शव नदी में मिला था।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। वह संतोष के साथ नजर आई। संतोष को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो सच सामने आ गया। उसने बताया कि 23 मई की शाम 7 बजे वह महिला को बंगले लेकर पहुंचा था। इससे पहले वहां के चौकीदार को जानकारी दे दी थी।

शक था कि महिला ने उससे मिलने आने से पहले किसी और से संबंध बनाए थे। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। संतोष ने महिला का गला घोंट दिया। संतोष और सलमान ने यह सोचकर कि महिला बेहोश हो गई है, उसके चेहरे पर पानी छिड़का। आधे घंटे बाद महिला का शरीर ठंडा पड़ गया।

Married girlfriend strangled to death on suspicion of affair in Ratlam

लोडिंग ऑटो से ठिकाने लगाया शव
संतोष लोडिंग ऑटो लेकर बंगले के अंदर आया। बंगले में लोडिंग खड़ी की। इसके बाद दोनों आरोपी महिला की स्कूटी से खाचरौद (उज्जैन) पहुंचे। रास्ते में स्कूटी की नंबर प्लेट निकालकर फेंक दी। रास्ते में महिला का मोबाइल भी तोड़कर फेंक दिया। स्कूटी खाचरौद के उज्जैन गेट पर खड़ी कर बंगले लौट आए। महिला के शव को पुस्टे में टैप लगाकर पैक किया, लोडिंग में डालकर माही नदी में फेंक आए। 

Married girlfriend strangled to death on suspicion of affair in Ratlam

दो दिन बाद नदी किनारे मिला था शव
घटना के दो दिन बाद नदी के किनारे शव की सूचना लोगों ने करवड़ पुलिस थाना (जिला झाबुआ) में दी। महिला के शव पर मिली साड़ी और हाथ पर गुदे नाम से पहचान हुई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि महिला घर-घर खाना बनाने का काम करती थी। एक साल पहले महिला से पहचान हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *