Friday, November 15, 2024
MP

ग्वालियर में पेट्रोल उड़ेल कर आत्मदाह की कोशिश, जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचा था युवक

ग्वालियर में मंगलवार को एसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान युवक ने आत्मदाह की कोशिश की। युवक ने पुलिस अफसरों के सामने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया। वह माचिस लेकर आग लगाने ही वाला था कि पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। युवक महिला से परेशान होने की शिकायत लेकर पहुंचा था। उसका आरोप है कि बहोड़ापुर थाना पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

मंगलवार को बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सूरज नगर का रहने वाले मनीष आर्य (24) पुत्र शिवचरण आर्य सिटी सेंटर स्थित एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचा था। यहां जनसुनवाई में वह जोर-जोर से चीखने लगा। बहोड़ापुर थाना पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही, पड़ोस में रहने वाली एक महिला और अन्य पड़ाेसियों द्वारा जातिगत अपमान करने व झूठी शिकायतों में फंसाने का आरोप लगाया।

इसी बीच, उसने खुद के ऊपर पेट्रोल से भरी बोतल उड़ेल ली। यह देख वहां बैठे अफसरों के हाथ पांव फूल गए। युवक ने माचिस निकाली। वह आग लगा पाता, उससे पहले ही पुलिस जवान उसे पकड़ने के लिए दौड़े। यह देखकर मनीष आर्य ने भागने भी की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

युवक बोला- महिला और पड़ोसी करते हैं परेशान

मनीष ने बताया कि 20 सितंबर 2022 की रात करीब 8 बजे उसे पड़ोसी गौरव शर्मा, शिवम शर्मा, उनके पिता नरेश शर्मा उर्फ वेदप्रकाश शर्मा ने गालियां दीं। सबके सामने अपमानित कर मारपीट की। उसने बहोड़ापुर थाने में केस भी दर्ज कराया। अब आरोपी मनीष व उसके पिता शिवचरण को धमकाते रहे। झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते रहे हैं।

आरोपियों ने मनीष के पिता शिवचरण के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कराया था। इसकी साक्षी एक अन्य पड़ोसी कल्पना अग्रवाल बनी थी। कल्पना उनके पड़ोस में रहती है। उससे मनीष के परिवार की पहले रंजिश है। पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।

एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि युवक ने किसी बात पर नाराज होकर आत्मदाह का प्रयास का प्रयास किया है। उसे सही समय पर रोक लिया है। उसकी क्या परेशानी है, पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *