लेडी अफसर और कॉन्स्टेबल की लव स्टोरी, ग्वालियर में चुनाव ड्यूटी के बाद लिए सात फेरे; गैरहाजिर रहने पर सस्पेंड
ग्वालियर। ग्वालियर में लेडी एएसआई और कॉन्स्टेबल चुनाव कराने गए थे। वापस जाकर ऑफिस जॉइन करने के बजाय दिल्ली पहुंच गए। यहां सात फेरे ले लिए। ऑफिस से बिना बताए ऑफिस से गैरहाजिर रहने पर दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है।
ग्वालियर रेंज के आईजी दफ्तर में महिला एएसआई निशा जैन बतौर कार्यपालक लिपिक पदस्थ हैं। कॉन्स्टेबल अखंड प्रताप सिंह भी उनके साथ ही हैं।
निशा 7 मई को तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों की ड्यूटी ग्वालियर में ही लगी थी। चुनाव के बाद उन्हें दूसरे दिन यानी 8 मई को दफ्तर आना था, लेकिन दोनों ही न अपने घर पहुंचे और न ही ऑफिस आए। दोनों के मोबाइल भी उसी दिन से स्विच ऑफ हैं।
निशा जैन कंपू क्षेत्र में रहती है, जबकि अखंड प्रताप सिंह पुलिस लाइन में रहता है। निशा की मां ने 8 मई को आईजी अरविंद सक्सेना को अवगत कराया। बताया जा रहा है कि एएसआई की मां ने कंपू थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है, जबकि कंपू टीआई ने इससे मना किया है।
Love story of Lady ASI and Constable
Jabalpur SP ऑफिस में महिला ने खुद पर डाला पेट्रोल
आर्य समाज मंदिर में की शादी
दोनों कहां गए इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है। दोनों के कलीग्स को भी इस बारे में नहीं पता है। आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी वयस्क हैं। अपने जीवन से संबंधित निर्णय लेने का अधिकार है। निशा की मां ने आईजी को बताया, ‘ वह लगातार अपने साथी से शादी करने के लिए कह रही थी। 13 मई को बेटी का फोन आया था। उसने सिर्फ इतना बताया कि दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है।’
प्यार में बदली दोस्ती
एएसआई निशा जैन व आरक्षक अखंड प्रताप सिंह पिछले पांच साल से एक साथ, एक ही ऑफिस में काम कर रहे हैं। इस कारण दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी। यही दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
Love story of Lady ASI and Constable
ग्वालियर में व्यापारी ने खुद को गोली मारी
बिना बताए गैरहाजिर रहने पर सस्पेंड
आईजी ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सेना ने बताया कि महिला एएसआई और आरक्षक चुनाव ड्यूटी के बाद घर और फिर काम पर वापस नहीं लौटे हैं। दोनों बिना बताए लापता हुए हैं। यह काम में लापरवाही है, इसलिए दोनों को निलंबित किया गया है। उनके आर्य समाज मंदिर में शादी की सूचना मिली है, वो उनकी निजी जिंदगी है।