आंख में मिर्च झोंक व्यापारी से लूटे दो लाख रुपए, पीड़ित बोला- बका से हमला किया
मुरैना। मुरैना में किराना व्यापारी की आंख में मिर्च झोंक कर 1 लाख 90 हजार रुपए लूट लिए गए। व्यापारी का कहना है कि आरोपी ने उस पर बका से भी हमला किया। घायल अवस्था में वह जिला अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। घटना को कोतवाली थाना पुलिस संदिग्ध बता रही है।
बिहारी जी मंदिर के पास मोहित अग्रवाल की किराना दुकान है। मोहित का कहना है कि वह मंगलवार शाम दुकान पर थे। इसी समय बदमाश आया और मिर्च आंखों में झोंक दी। लोअर की जेब में रखे रुपए लूट ले गया। विरोध करने पर बका से हमला किया।
थाने आने की जगह घर चला गया
पुलिस का कहना है कि युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा है। 23 अप्रैल को उसकी शादी है। जिस युवती से प्रेम प्रसंग है, उसके पिता ने आकर रुपए लिए हैं। युवक लूट करने वाले को अच्छी तरह से जानता है। कोतवाली के थाना प्रभारी आलोक परिहार का कहना है कि मामला संदिग्ध है। वह अस्पताल से सीधा घर चला गया। मामले की जांच की जा रही है।